Link Copied
एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 न्यू किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 New Kids Sweater Designs)
मैजिक आई
सामग्रीः 300 ग्राम काले रंग का ऊन, थोड़ा-सा स़फेद ऊन, फर, बटन और सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः 84-84 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 12 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 15 इंच लंबाई होने पर गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 19 इंच करें. पीछे का भाग भी ऐसे ही बुन लें. अब आगे के भाग में स़फेद रंग से दो गोल टुकड़े बुनकर टांकें. बटन को आंख की तरह लगाएं. फर को आईब्रो की तरह लगाकर सिल लें.
आस्तीनः 42-42 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 13 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
हाय बेबी
सामग्री: 200 ग्राम ग्रे, काला, स़फेद और लाल रंग का ऊन, सलाइयां, कार शेप के बटन.
विधि: आगे का भाग: ग्रे रंग से 60 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. स़फेद रंग से उल्टी सलाई में 1 सी., 1 उ. बुनें. सीधी सलाई पूरी सीधी बुनें. अब उल्टी सलाई में काला रंग लगाकर 1 फं. सी. 1 उ. बुनें. सी. सलाई सादी बुनें. इसी तरह 11 इंच बुनें. बॉर्डर के बाद कुछ फं. बढ़ा लें. ऊपर स़फेद से सादा ही बुनें. ग्रे रंग से 1 सी. 1 उ. में बुनें. 1 इंच बाद फं. बंद करें.
पीछे का भाग: आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर ग्रे से बॉर्डर बुनें. कंधे की सिलाई करें.
आस्तीन: लाल रंग से 36-36 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए हर रंग से दो-दो सलाई बुनें. 1 फं. सी. 1 उ. बुनें. उल्टी पूरी उल्टी बुनें. 10 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. कार टांक दें.
और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ट्रेंडी किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Trendy Kids Sweater Designs)
लिटिल मास्टर
सामग्री: 100 ग्राम हल्का हरा, 100 ग्राम गहरा हरा, 50 ग्राम ग्रे ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे का भाग: 80 फं. हल्के रंग से डालें. 1 सी., 1 उ. का बॉर्डर बुनें. 2 इंच बाद 8 फं. की केबल व 4 फं. उ. बुनेंगे. केबल के लिए 8 फं. में बीच के 2-2 फं. को एक-दूसरे के विपरीत बाहर की तरफ़ लाएं व बाहर के दो-दो फं. अंदर की ओर लाकर बुनें. उ. सलाई पूरी उ. बुनें. 16 सलाई में केबल के फं. सादे बुनें व 4 फं. उ. बुनें. 17वीं सलाई में फिर 2-2 फं. बाहर लाएं और पहले की तरह बुनें. इसी तरह बुनाई डालते हुए 11 इंच बाद मुड्ढा घटाएं. 14 इंच बाद गोल गला घटाएं. 17 इंच लंबाई करें. चित्र की मदद से रंग बदल लें.
पीछे का भाग: आगे के भाग की तरह तीनों रंग लगाएं. बुनाई भी डालें. मुड्ढे घटाएं. गला नहीं घटेगा. लंबाई पूरी करके कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर डबलपट्टी बुनें.
आस्तीन: 38-38 फं. डालें. बॉर्डर के बाद आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ा लें. 14 इंच लंबाई करें. स्वेटर की सिलाई करें.
मूवी टाइम
सामग्री: 200 ग्राम रॉयल ब्लू रंग का ऊन, थोड़ा-सा लाल-स़फेद ऊन, सलाइयां, क्रोशिया.
विधि: आगे-पीछे का भाग: 75-75 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें. 12 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 14 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 17 इंच करें. कंधे जोड़ें. गले के फंदे उठाकर पट्टी बुनें.
आस्तीन: 36-36 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 13 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
पॉपकॉर्न: लाल-स़फेद रंग से क्रोशिया से 2 जेब बनाएं. चित्र की मदद से इसे तीन तरफ़ से स्वेटर पर टांकें. स़फेद रंग की ऊन से पॉपकॉर्न बनाने के लिए कढ़ाई करें.
जूनियर बेबी
सामग्रीः 150 ग्राम आसमानी रंग का ऊन, 50 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां.
विधिः आग-पीछेे का भाग: क्रीम रंग से 75-75 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की 1 सलाई बुनें. अब आसमानी रंग से बॉर्डर बुनें. 6 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब क्रीम रंग से 3 फं. सी., 1 बिना बुने आसमानी उतारें. उल्टी सलाई में क्रीम से 3 फं. सी. बुन दें. अब 6 सलाई आसमानी से सादी बुनें. 4 बार ऐसे ही बुनाई डालें. फिर चित्रानुसार 2 इंच बाद डालें. 11 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. बीच में बटनपट्टी के 6 फं. रखें. 2 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 16 इंच करें. कंधे जोेड़ें. गले के फंदे उठाकर डबलपट्टी बुनें.
आस्तीन: 36-36 फं. क्रीम रंग से डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई डालते हुए 10 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं.
और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 4 स्टाइलिश किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 4 Stylish Kids Sweater Designs)