Link Copied
गली बॉय का ट्रेलर आउट, रणवीर ने जीता दिल (Gully Boy Trailer: Rapper Ranveer Singh Steals The Show)
जोया अख़्तर निर्देशित रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आगामी फिल्म गली बॉय (Gully Boy) का ट्रेलर (Trailer) आउट हो गया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह का लुक सिंबा से काफ़ी अलग है. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक ड्राइवर के बेटे बने हैं, जो रैपर बनना चाहता है.
फिल्म की डायरेक्टर जोया अख़्तर अपनी पिछली फिल्म 'दिल धड़कने दो' के बाद इस फिल्म को लेकर आई हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने रणवीर को कास्ट किया था. आलिया ने एक रणवीर के घर के ही पास रहने वाली एक गरीब मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया है. फिल्म में कल्कि कोचलिन भी एक अमीर लड़की के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 14 फरवरी को वैलंटाइंस डे के मौके पर रिलीज होने वाली है.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=127&v=JfbxcD6biOk
ये भी पढ़ेंः कॉफी विद करणः हार्दिक पंड्या ने महिलाओं पर दिए विवादास्पद बयान के लिए मांगी माफी (After Receiving Flak For His Sexist Remarks On Karan Johar’s Chat Show, Hardik Pandya Issues An Apology)