Close

10 बेस्ट मंगलसूत्र डिज़ाइन्स मॉडर्न दुल्हन के लिए (10 Best Mangalsutra Designs For The Modern Bride)

10 बेस्ट मंगलसूत्र डिज़ाइन्स (Best Mangalsutra Designs) मॉडर्न दुल्हन के लिए स्पेशल हैं. आजकल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के मंगलसूत्र के डिज़ाइन्स मॉडर्न महिलाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं. आज की मॉडर्न दुल्हन मंगलसूत्र भी मॉडर्न ही पहनना पसंद करती है. हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाएं मंगलसूत्र ज़रूर पहनती हैं इसलिए मार्केट में मंगलसूत्र डिज़ाइन्स की कई वैरायटी मौजूद है. यदि आप भी मंगलसूत्र के मॉडर्न डिज़ाइन्स ढूंढ़ रही हैं, तो 10 बेस्ट मंगलसूत्र डिज़ाइन्स आपको ज़रूर पसंद आएंगे. Best Mangalsutra Designs 1) सिंगल या मल्टीपल डायमंड वाला मंगलसूत्र (Single/ Multiple Diamonds Mangalsutra) हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी की और शादी के बाद दीपिका ने जो मंगलसूत्र पहना था, उसमें स़िर्फ एक डायमंड था. दीपिका पादुकोण का यह सिंगल डायमंड वाला मंगलसूत्र लोगों को बहुत पसंद आया और कई महिलाओं ने ऐसा मंगलसूत्र पहनना भी शुरू कर दिया है. सिंगल डायमंड की तरह ही मल्टीपल डायमंड वाला मंगलसूत्र भी महिलाओं को बहुत पसंद आता है. Best Mangalsutra Designs
दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाना सीखने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo 2) राशि चिन्ह वाला मंगलसूत्र (Zodiac Sign Design Mangalsutra) हाल ही में स्टाइल दिवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का मंगलसूत्र सुर्ख़ियों में रहा. सोनम कपूर ने जो मंगलसूत्र पहना था, उसमें तीन पेंडेंट थे. मंगलसूत्र के बीच में सिंगल डायमंड था और उसके आसपास दो राशि चिन्ह वाले पेंडेंट थे. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का यह मंगलसूत्र आजकल बहुत पॉप्युलर हो गया है, कई महिलाएं राशि चिन्ह वाला मंगलसूत्र पहन रही हैं. Best Mangalsutra Designs
सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयर स्टाइल बनाना सीखने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/OTFaWoFS1bE 3) नाम के पहले अक्षर वाला मंगलसूत्र (Initials Design Mangalsutra)  मंगलसूत्र का यह डिज़ाइन आज की मॉडर्न महिलाओं में बहुत पॉप्युलर है इसीलिए इस मंगलसूत्र की मार्केट में बहुत डिमांड है. मंगलसूत्र सुहाग की निशानी माना जाता है इसीलिए कई महिलाएं अपने लाइफ पार्टनर के नाम का पहला अक्षर मंगलसूत्र के लॉकेट में पहनना पसंद करती हैं. होता है. Mangalsutra Designs
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
4) शैंडिलियर डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Chandelier Design Mangalsutra)  शैंडिलियर यानी झूमर के डिज़ाइन वाला पैंडेंट भी आजकल फैशन में है. ये मंगलसूत्र बहुत ख़ूबसूरत और ट्रेंडी दिखता है इसलिए अधिकतर महिलाएं शैंडिलियर यानी झूमर के डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं. Chandelier Design Mangalsutra 5) डीप वी शेप वाला मंगलसूत्र (Deep V Shape Mangalsutra)  डीप वी शेप का पेंडेंट उन महिलाओं को पसंद आता है, जो ज़्यादातर वेस्टर्न कपड़े पहनती हैं. डीप वी शेप वाले मंगलसूत्र के पेंडेंट में एक या एक से अधिक डायमंड होते हैं. डीप वी शेप वाला मंगलसूत्र बहुत ख़ूबसूरत और नाज़ुक दिखता है. Deep V Shape Mangalsutra 6) फ्लोरल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Floral Design Mangalsutra)  अगर आपको फूल बहुत पसंद हैं, तो आपके लिए फ्लोरल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र बेस्ट है. फ्लोरल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ मैच हो जाता है. Floral Design Mangalsutra
यह भी पढ़ें: पंजाबी दुल्हन हाथों में चूड़ा और कलीरे क्यों पहनती हैं? (Bridal Special: Significance Of Chooda And Kalire For Punjabi Bride)
7) सिक्के वाला मंगलसूत्र (Holy Coin Design Mangalsutra)  सिक्के वाले मंगलसूत्र में अधिकतर मां लक्ष्मी की प्रतिमा होती है. मंगलसूत्र एक पवित्र बंधन का प्रतीक है इसलिए कई महिलाएं मां लक्ष्मी की प्रतिमा वाले सिक्के अपने मंगलसूत्र में पहनना पसंद करती हैं. Holy Coin Design Mangalsutra 8) पीकॉक डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Peacock Style Mangalsutra)   जिन महिलाओं को आर्टिस्टिक चीज़ें पसंद आती हैं, ऐसी महिलाएं पीकॉक डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र पसंद आता है. पीकॉक डिज़ाइन वाले मंगलसूत्र में डायमंड तथा मीनाकारी वर्क किया होता है. Peacock Style Mangalsutra 9) टेंपल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Temple Design Mangalsutra)   जिन महिलाओं को ट्रेडिशनल चीज़ें पसंद आती हैं, उन्हें टेंपल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र बहुत पसंद आता है. कई सेलिब्रिटीज़ भी टेंपल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र पहनना पसंद करते हैं. Temple Design Mangalsutra
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब पहली बार मांग में भरा सिंदूर (First Sindoor Looks Of 10 Bollywood Actresses)
10) वाटी डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Vaati (Bowl) Design Mangalsutra)   महाराष्ट्र में शादी के बाद महिलाएं वाटी डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र ज़रूर पहनती हैं. वाटी डिज़ाइन वाले मंगलसूत्र का लुक और डिज़ाइन सिक्के वाले मंगलसूत्र की तरह ही होता है. Vaati Design Mangalsutra

Share this article