Close

कैंसर से जूझ रहे हैं फिल्म मेकर राकेश रोशन, बेटे रितिक रोशन ने किया खुलासा (Rakesh Roshan Is Suffering From Cancer)

लगता है कि बॉलीवुड पर कैंसर ग्रहण बनकर छा रहा है. सोनाली बेंद्रे, इरफान ख़ान के बाद अब बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता (Father) फिल्म मेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) भी कैंसर (Cancer) की चपेट में आ गए हैं. इस बात का खुलासा ख़ुद रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर की है. राकेश रोशन को गले का कैंसर (Throat Cancer) हो गया है. हालांकि यह अभी शुरुआती स्टेज पर है और आज उनकी सर्जरी होनेवाली है. Rakesh Roshan रितिक रोशन ने अपने पापा के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने आज सुबह पापा से फोटो के लिए पूछा. आज उनकी सर्जरी होनेवाली है और सर्जरी के दिन भी उन्होंने जिम को मिस नहीं किया. वह सबसे मजबूत आदमी हैं, जिन्हें मैं जानता हूं. कुछ सप्ताह पहले गले में कैंसर के प्रारंभिक चरण स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा की पुष्टि हुई है, लेकिन वह आज ऊर्जा से भरपूर हैं क्योंकि उन्हें लड़ाई के लिए आगे बढ़ना है. एक परिवार के तौर पर मैं बहुत भाग्‍यशाली हूं कि हमें ऐसा मुखिया मिला है. बहुत सारा प्यार पापा.’ 69 वर्षीय राकेश रोशन  ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में 'घर घर की कहानी' से की थी. राकेश रोशन ने 1987 में 'खुदगर्ज' फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और जीतेंद्र लीड रोल में थे. राकेश रोशन ने 2000 में ऋतिक रोशन को 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन के साथ सुपरहिट कृष सीरीज दी. राकेश रोशन 'खून भरी मांग', 'कोयला' और 'करण अर्जुन' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. वहीं रितिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी बायोपिक फिल्‍म ‘सुपर 30’ को लेकर व्‍यस्‍त चल रहे हैं. इस फिल्‍म में वह गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में नज़र आएंगे. रितिक रोशन की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. ये भी पढ़ेंः सिंबा की सक्सेस पार्टी में रोहित के हीरोज़ ने की जमकर मस्ती, देखें पिक्स व डांस वीडियोज़ (Success Party Of Film Simmba, Inside Pics And Video)  

Share this article