यह भी पढ़ें: बालों का झड़ना रोकने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Effective Home Remedies To Control Hair Fall)
6) एक कप राइस मिल्क में दो-तीन टेबलस्पून शहद मिक्स करें. (राइस मिल्क बनाने के लिए राइस को पानी के साथ ग्राइंड करें). इसे स्काल्प व बालों में अप्लाई करें. 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें. 7) कद्दू को मैश करके दो टेबलस्पून शहद मिलाएं. इसे बालों में 15 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें. यह बालों को स्मूद करेगा. कद्दू में विटामिन ए, सी, ज़िंक, बीटा केरोटीन व पोटैशियम भी भरपूर मात्रा में होता है. 8) एक कप कच्चे दूध में एक टीस्पून शहद मिलाएं. इसे बालों की जड़ों से सिरे तक अप्लाई करें. 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से शैंपू कर लें. 9) डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल को गीले बालों में ही लगाएं. प्लास्टिक कैप या हॉट टॉवल से कवर करें. 10) एलोवीरा जेल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इसमें एक टेबलस्पून नारियल तेल या ऑलिव ऑयल मिला लें. बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इसे अप्लाई करें. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें.यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल (5 Best Bridal Hairstyles Step By Step)
10 हेल्दी हेयर केयर टिप्स 1) रोज़ शैंपू न करें. 2) ब्लो ड्राई करने से बचें. 3) बहुत ज़्यादा केमिकल्स का उपयोग न करें. 4) हेयर ड्रायर रोज़ यूज़ न करें. 5) हॉट आयरन या स्ट्रेटनर्स का प्रयोग न करें. 6) हर्बल या माइल्ड शैंपू यूज़ करें. 7) बालों को हफ़्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट दें. 8) बालों को नेचुरली सूखने दें. 9) हफ़्ते में दो-तीन बार ऑयल मसाज करें. 10) हेल्दी डायट लें.
Link Copied