Link Copied
रोहित शेट्टी की अगली फिल्म इस एक्टर के साथ (This Actor Is Rohit Shetty New Hero)
सिंबा (Simmba) में दर्शकों का दिल जीतने के बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अगली फिल्म (Next Film) की शूटिंग के लिए तैयार हैं. रोहित की आगामी फिल्म का नाम सूर्यवंशी (Suryavanshi) है और इस फिल्म में रोहित के हीरो (Hero) कोई और नहीं, बल्कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होंगे. माना जा रहा है कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार अप्रैल से शुरू करेंगे.
गौरतलब है कि अक्षय कुमार फिलहाल आर बाल्कि की फिल्म मिशन मंगल और राज मेहता की फिल्म गुड न्यूज़ को पूरा करने में लगे हैं. दोनों ही फिल्में 2019 में रिलीज़ होनी हैं. इसके तुरंत बाद ही अक्षय कुमार सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस ऑफिसर वीर सूर्यवंशी की भूमिका में दिखाई देंगे.
माना जा रहा है कि यह फिल्म मलयालम की सुपरहिट फिल्म एक्शन हीरो बीजू पर आधारित है. फिल्म कॉमेडी ड्रामा थी और लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म में निविन पौली एक पुलिस ऑफिसर बने थे जो एक ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हैं. पूरी फिल्म हल्के फुल्के अंदाज़ में ही पेश करने की कोशिश की गई थी. अक्षय कुमार काफ़ी समय से कॉमेडी फिल्म करना चाह रहे थे और रोहित शेट्टी से बेहतर ऑप्शन क्या होता. काफ़ी समय से चर्चा थी कि अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, प्रियदर्शन की किसी फिल्म के लिए साथ आएंगे. अब जाकर रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार साथ हो पाए हैं.
ये भी पढ़ेंः टीवी की इन मशहूर जोड़ियों ने ऐसे किया नए साल का स्वागत, देखें पिक्स (Some Popular TV Celebs Were Holidaying As They Welcomed 2019)