Close

जल्द ही शादी कर सकते हैं फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर? (Farhan Akhtar and Girlfriend Shibani Dandekar to get Married soon?)

लगता है कि पिछली साल की तरह इस साल भी शादियों का सिलसिला जारी रहनेवाला है. कल ही एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सगाई की घोषणा की. अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) से जल्द ही शादी (Wedding) कर सकते हैं. जी हां,  इस जोड़ी को लेकर जो खबरें सामने आ रही है, वे इसी ओर इशारा कर रही हैं. क़रीबी सूत्रों के अनुसार जल्द ही फरहान और शिबानी शादी के बंधन में बंध सकते हैं. सूत्र ने कहा है कि दोनों एक दूसरे के लिए काफ़ी सीरियस हैं और फरहान के बच्चे भी शिवानी को काफ़ी पसंद करते हैं और ऐसे में साफ़ं नजर आ रहा है कि जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को नया नाम दे सकते हैं. Farhan Akhtar and Shibani Dandekar आपको याद दिला दें कि फरहान और शिवानी का नाम पिछले कुछ महीनों से जुड़ रहा था और इसके बाद दोनों ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करने लगे हैं. Farhan Akhtar and Shibani Dandekar इसके अलावा दोनों को कई इवेंट्स के दौरान साथ भी देखा गया. बात की जाए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के मुंबई वाले रिसेप्शन की तो यहीं पर ही शिवानी और फरहान पहली दफा हाथों में हाथ डाले मीडिया के सामने आए थे. इस वाकये के बाद साफ हो गया था कि शिवानी और फरहान के बीच दोस्ती से बढ़कर भी कोई रिश्ता है. Farhan Akhtar and Shibani Dandekar बता दें कि फरहान और शिवानी ने परिवार के साथ ही नए साल का जश्न भी मनाया. Farhan Akhtar ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि नया साल फरहान और शिवानी के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है. वैसे बात की जाए फरहान के प्रोफेशनल लाइफ की तो जल्द ही वे सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ नजर आने वाले हैं. ये भी पढ़ेंः अजय और काजोल ने इस तरह किया न्यू ईयर का स्वागत, देखें पिक्स (Ajay Devgn-Kajol’s Family Getaway To Maldives For New Year    

Share this article