Close

पी.वी. सिंधु की जीत पर बॉलीवुड ने भी दी बधाई

2 पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक्स में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक्स में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी व पहली महिला एथलीट बन गई हैं. पूरे देश को सिंधु पर गर्व है, लोग उन्हें 'गोल्डन गर्ल' कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देश को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गौरवांन्वित किया है. इस मौक़े पर बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी है. किसने क्या कहा आइए, जानते हैं.
अमिताभ बच्चन:
"देखिए सिंधु आपने क्या किया है. देश के 1.25 अरब लोग आपका गुणगान कर रहे हैं. यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं. आप पर गर्व है. आपने अपने दिल से खेला. भारत को आप पर गर्व है. जीत का जश्न मनाने का अवसर देने के लिए शुक्रिया."
महेश भट्ट: 
"सिंधु ने इतिहास रचा है. महिला शक्ति का दबदबा."
श्रीदेवी:
"आपको इस उपलब्धि पर बधाई. आपने हम सब भारतीयों को गौरवान्वित किया है."
अनुपम खेर:
 "सिंधु के रजत पदक जीतने की खबर सुनकर वापस मुंबई आ गया. साक्षी और सिंधु के साथ सेल्फी लेकर काफी गर्व महसूस होगा."
करन जौहर:
 "भारत की 'गोल्डन गर्ल'. सिंधु को जीत की बधाई. आज सब भारतीयों का दिल गर्व से फूले नहीं समा रहा."
ऋतिक रोशन:
 "मैं अपनी सीट पर सट के बैठा हुआ था. क्या मुकाबला था और क्या खिलाड़ी थीं. आपने हम सबका दिल जीत लिया है."
वरुण धवन:
"पूरे देश के लिए सिंधु इतनी बड़ी खुशी की खबर लेकर आई हैं. कड़ी मेहनत और लगन का फल हमेशा मिलता है. आपसे बहुत कुछ सीखना है."
ऋषि कपूर:
"जीतो रियो. भगवान आपको खुश रखे सिंधु."
फरहान अख्तर:
"बधाई हो. आपके लिए काफी खुश हूं. यह रजत पदक जीतना तो केवल शुरुआत है."
रिचा चड्ढा:
"आपने स्वर्ण पदक नहीं खोया. आपने रजत पदक जीता है." इनके अलावा और भी कई बॉलीवुड सितारों ने सिंधु को बधाई दी और उन्हें सराहा.

Share this article