Close

#HappyBirthday Salman Khan: पढ़ें सलमान खान की फिल्मों के 12 धांसू डायलॉग्स… (#HBD 12 Super Hit Dialogues Of Salman Khan)

आज इंडस्ट्री के भाईज़ान सलमान ख़ान (Salman Khan) अपना 57वां जन्मदिन (Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान ख़ान को इंडस्ट्री में आए हुए यूं तो तीस से भी अधिक साल हो चुके है, लेकिन आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनकी फिल्मों के उन डॉयलॉग्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सलमान को सुपरस्टार बना दिया. Salman Khan's Birthday वांटेड एक बार जो मैने कमिटमेंट कर दी उसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता. बॉडीगार्ड मुझ पर एक एहसान करना कि मुझ पर कोई एहसान ना करना. Birthday Of Salman Khan दबंग हम यहा के रॉबिन हुड है.. रॉबिन हुड पांडे. टाइगर जिंदा है 'शिकार तो सब करते है पर टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता है'. Salman Khan सुल्तान मैंने पहलवानी ज़रूर छोड़ी है पर लड़ना नहीं भूला. बजरंगी भाईजान हम बजरंगबली के भक्त है हम कोई काम चोरी छुपे नहीं करते है. Salman Khan किक मेरे बारे में इतना मत सोचना.. दिल में आता हूं समझ में नहीं. दबंग 2 स्वागत नहीं करोगे हमारा. रेडी ज़िंदगी में तीन चीज़ों को कभी अंडरएस्टीमेट मत करना.. आई मी एंड मायसेल्फ. वीर जहां से पकड़ूंगा आधा सेर गोस्त निकाल लूंगा. Salman Khan दबंग छेदी सिंह हम तुममें इतने छेद करेगे कि कंन्फ्यूज हो जाओगे कि सांस कहां से ले और... मैंने प्यार किया दोस्ती का एक उसूल है मैडम.. नो सॉरी नो थैंक्यू. ये भी पढ़ेंः तैमूर ने यूं सेलिब्रेट किया क्रिसमस, देखें पिक्स व वीडियो (Taimur Christmas Celebration

Share this article