Close

तैमूर ने यूं सेलिब्रेट किया क्रिसमस, देखें पिक्स व वीडियो (Taimur Christmas Celebration)

हर साल की तरह इस साल भी कपूर परिवार (Kapoor Family) ने क्रिसमस सेलिब्रिट (Christmas Celebrate) करते हुए साथ में एक गेट टू गेदर किया. इस क्रिसमस लंच पार्टी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली ख़ान के अलावा रणधीर कपूर आदित्य कपूर और बबिता कपूर भी एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए. इस पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक पिक में रणधीर कपूर उनके नाती पोतों के लिए सैंटा बने हुए नज़र आए. क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान तैमूर के नाना रणधीर कपूर लाला शर्ट, सर पर सैंटा की टोपी के अलावा लाल जूते भी पहने हुए थे. Taimur Christmas Celebration आपको बता दें, करिश्मा कपूर भी इस दौरान अपने बेटे कियान और बेटी समीरा के साथ दिखाई दी. कियान कपूर और समीरा कपूर ने भी इस क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लाल कपड़े पहन रखे थे. इस लंच पार्टी में करीना कपूर अपने पति सैफ अली ख़ान और बेटा तैमूर अली ख़ान के साथ पहुंचीं. इस खास मौक़े को सेलेब्रिट करने के लिए करीना कपूर काली और सफेद ड्रेस में दिखाई दीं. वहीं सैफ  हल्के नीले रंग के कुर्ते और चूड़िदार पायजामे में देखे गए. इस दौरान पूरा कपूर परिवार फेस्टिव मूड में नज़र आया. देखें पिक्स व वीडियो.... Taimur Christmas Party   Saif Ali Khan Family Photo Taimur Taimur Christmas Celebration Taimur Christmas Celebration https://www.instagram.com/p/BrzelIllW1f/ https://www.instagram.com/p/Br1bLz9gt5s/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again https://www.instagram.com/p/Br0itjIl3l8/ ये भी पढ़ेंः आमिर ओशो बायोपिक से बाहर, जानिए वजह (Why Aamir Khan Is Out From Osho Biopic?)

Share this article