यह भी पढ़ें: दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)
तीन महीने पहले का ब्राइडल ब्यूटी प्लान * स्किन को पैंपर करें. महीने में एक बार फेशियल करवाएं या फिर डीप क्लींज़िंग फेस मास्क का इस्तेमाल करें. * हाथों की स्किन पर भी ध्यान दें. रोज़ रात को क्यूटिकल क्रीम से क्यूटिकल्स की मसाज करें, ताकि वो मॉइश्चराइज़्ड और हेल्दी रहें. * अगर आपके नाख़ून जल्दी-जल्दी टूटते हैं, तो हर एक-दो हफ़्ते में नेल स्ट्रेंथनर अप्लाई करें. * पैरों की स्किन का अभी से ख़्याल रखें. पैरों और एड़ियों को स्क्रब करें और वहां की स्किन रफ हो गई हो, तो फुट फाइलर से फाइल करें. * बॉडी को ड्राई ब्रशिंग करें. नेचुरल ब्रिसल ब्रश से हफ़्ते में एक बार ब्रशिंग करें और फिर मॉइश्चराइज़र लगाएं. * वही प्रोडक्ट्स यूज़ करें, जो आपकी स्किन को सूट करते हों. कुछ एक्स्ट्रा करने के चक्कर में एक्सपेरिमेंट न करें. * डिटॉक्सिफिकेशन के लिए स्पा लें. इससे स्ट्रेस भी दूर होगा. एक महीने पहले का ब्राइडल ब्यूटी प्लान * अपनी ब्यूटीशियन से अपॉइंटमेंट फिक्स करके एक बार मेकअप का ट्रायल ले लें, ताकि आपको पता चल सके कि आप पर कैसा लुक सूट कर रहा है, ताकि शादी के दिन कोई गड़बड़ी न हो. * ख़ुद को पैंपर करें, एरोमा थेरेपी लें. शादी को लेकर नर्वस न हों. स्ट्रेस फ्री रहने की कोशिश करें, ताकि आपके चेहरे पर फ्रेशनेस बनी रहे. * कोहनियों, घुटनों और एंकल की स्किन को एक्सफॉलिएट करें. वहां का कालापन दूर करने के लिए ट्रीटमेंट लें. * आईब्रोज़ को शेप करवा लें, ताकि आपको शादी के दिन अंदाज़ा हो जाए कि कैसा शेप आपको सूट कर रहा है.यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल (5 Best Bridal Hairstyles Step By Step)
तीन हफ़्ते पहले का ब्राइडल ब्यूटी प्लान * शादी के तीन हफ़्ते पहले से कोई भी नए प्रोडक्ट या कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करना छोड़ दें. हो सकता है ये आपकी स्किन को सूट न करे और आपको रिएक्शन हो जाए, क्योंकि कोई भी रिएक्शन को नॉर्मल होने में दो हफ़्ते तो लगते ही हैं. * मिनरलयुक्त रिफाइनिंग मड मास्क बॉडी पर अप्लाई करवाएं. * स्किन डीप क्लींज़िंग ट्रीटमेंट लें. दो हफ़्ते पहले का ब्राइडल ब्यूटी प्लान * गुनगुने पानी से नहाते समय फेस पर ट्रीटमेंट मास्क अप्लाई करें, ताकि स्टीम से मास्क का पोषण त्वचा के भीतर तक पहुंचे. * अगर हेयर कलर या हाइलाइट्स करवाने की सोच रही हैं, तो कम से कम दो हफ़्ते पहले हेयर कलरिंग करवा लें, ताकि हेयर कलर सेट हो सके.सीखें वेडिंग डांस स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/mdM8K58hKfc एक हफ़्ते पहले का ब्राइडल ब्यूटी प्लान * जैसे-जैसे शादी का दिन नज़दीक आता है, स्किन ज़्यादा सेंसिटिव हो जाती है और स्ट्रेस लेवल बढ़ जाने के कारण पिंपल्स वगैरह भी होने लगते हैं. अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से पहले ही पिंपल्स के लिए इमर्जेंसी ट्रीटमेंट पूछ लें, ताकि आप समय पर इनसे छुटकारा पा सकें. * जितना संभव हो, रिलैक्स रहें और ख़ूब सारा पानी पीएं. इससे शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे और चेहरे पर ग्लो आएगा. * तनाव न लें, ख़ुश रहें. * आईब्रोज़ करा लें. * पूरी बॉडी की वैक्सिंग करा लें. * मेनीक्योर-पेडीक्योर के लिए अपॉइंटमेंट बुक करा लें. * एरोमा कैंडल्स जलाकर नेक और शोल्डर मसाज लें.यह भी पढ़ें: 10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Easy Party Hairstyles For Every Special Occasion)
एक दिन पहले का ब्राइडल ब्यूटी प्लान * आईब्रोज़ चेक कर लें और लास्ट मिनट प्लकिंग करा लें. * कोई मेकअप अप्लाई न करें, ताकि आपकी त्वचा खुलकर सांस ले सके और फ्रेश नज़र आए. * बाल धो लें. इससे अगले दिन हेयर स्टाइल बनाने में आसानी रहेगी. ब्राइडल हेयर केयर के लिए फाइनल काउंटडाउन * अगर आप हेयर कट कराने की सोच रही हैं तो बेहतर होगा कि कम से कम एक हफ़्ते पहले ही कट करवा लें, ताकि आप नए लुक में सेट हो सकें. * ऐसा हेयर कट सिलेक्ट करेें, जिसे मेेंटेन करना आसान हो और जो आप पर सूट भी करे. * हर दूसरे दिन बालोें केलिए डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेेंट लेें. * अपना लुक बदलने के चक्कर में शादी के ठीक पहले बालों के साथ एकदम नया एक्सपेरिमेंट न करें. * माइल्ड शैंपू या कंडीशनर इस्तेमाल करें, ताकि आपके बालों को कोई नुक़सान न पहुंचे. * रिलैक्स रहें और बालों के लिए प्रोटीन ट्रीटमेंट लें.सीखें दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo ईज़ी ब्राइडल स्किन केयर टिप्स * शादी से लगभग 3 महीने पहले ही अपना स्किन केयर प्रोग्राम शुरू कर दें. * अच्छे सलोन या स्किन एक्सपर्ट से हर 15 दिन में स्किन क्लीन करवाएं और अपना शेड्यूल इस तरह से रखें कि शादी के 4 दिन पहले ही आपका फेस क्लीनिंग प्रोग्राम हो. * घर पर आप रोज़ाना ही क्लीनिंग, एक्फॉलिएटिंग और मॉइश्चराइज़िंग रूटीन फॉलो करें. * माइल्ड क्लींज़र से चेहरे और गर्दन की स्किन क्लीन करें. * जब भी घर से बाहर जाएं, छतरी और सनग्लासेस यूज़ करें. * 1 टीस्पून ओट्स लें. थोड़ा-सा पानी मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. थोड़ी देर सेट होने दें, फिर उंगलियों के पोरों से हल्के-हल्के रब करते हुए स्क्रब करें. ख़ासतौर से नाक और ठुड्डी के आसपास ज़्यादा रब करें. पानी से धो लें. इससे मृत त्वचा निकल जाएगी. * 15-20 मिनट बाद 15 एसपीएफ युक्त मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें. * हर दूसरे दिन मुल्तानी मिट्टी से बने नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल करें.5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9greja6aG_Y
Link Copied