सीखें सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:
https://youtu.be/OTFaWoFS1bE 2) कॉकटेल पार्टी ब्राइडल हेयर स्टाइल * कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें. * आगे के सेक्शन के बालों को दोनों कानों के पास हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर दें. * पीछे के सेक्शन के टॉप से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कोम्बिंग करके पफ बनाकर पिनअप कर दें. * पीछे के बालों को ट्विस्ट करते हुए बन बना लें. * हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.यह भी पढ़ें: 10 न्यू हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 New Hairstyles For Women)
3) कर्ल ब्राइडल जूड़ा * कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें. * आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालते हुए बालों को दोनों कानों के पास हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर दें. * पीछे के बालों को कर्ल करें. * हर कर्ल को रोल्स का शेप देते हुए बन के आकार में पिनअप करते जाएं. * हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.सीखें आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:
https://youtu.be/5oSEl80lTrs 4) क्विक एंड ईज़ी ब्राइडल हेयर स्टाइल * किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए आप ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. * ये क्विक और ईज़ी है, जिसे कोई भी आसानी से बना सकता है. * बालों को टॉन्ग कर लें या कर्ल कर लें. * अब बालों के कई सेक्शन करें. * हर सेक्शन को ऊपर उठाते हुए एक कान के पास पिनअप करती जाएं. * कुछ सेक्शन्स के रोल्स बनाकर कान के पास ही पिनअप कर लें. * चाहें तो हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Quick And Easy Juda (Bun) Hairstyles Step By Step)
5) ब्राइडल फ्रेंच जूड़ा * दोनों कान के पास से बाल का एक-एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों को ट्विस्ट करते हुए फ्रेंच रोल बनाएं. * अब आगे के छोड़े हुए दाएं कान के पासवाले बाल को बाईं तरफ़ और बाएं कान के पासवाले बाल को दाईं तरफ़ ले जाकर पिनअप कर लें. * हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.सीखें दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo
Link Copied