शादी के बंधन में बंधें कपिल-गिन्नी, देखें पिक्स व वीडियो, जानिए रिसेप्शन की डेट (Kapil Sharma, Ginni Chatrath Are Married. See Latest Pics From Their Wedding)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कल रात शादी (Wedding) के बंधन में बंध गए. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) से शादी कर ली. कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी कल रात जालंधर के होटल क्लब कबाना में संपन्न हुई. शादी में कपिल और गिन्नी के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें (Pictures) शेयर कीं.
कपिल ने अपनी शादी में हरे कलर की शेरवानी पहनी और हाथ में तलवार लिए नज़र आए. वहीं कपिल की दुल्हन गिन्नी ने लाल कलर का लहंगा पहना. शादी के वेन्यू पर भारी सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था. शादी में टीवी की कई हस्तियां पहुंचीं, इसमें भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया, सुमोना चक्रवर्ती, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, फेमस सिंगर ऋचा शर्मा और राजीव ठाकुर शामिल हैं. ख़बरों की मानें तो कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को भी अपनी शादी का कार्ड दिया था लेकिन वो नहीं पहुंचे.पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी कपिल की शादी में पहुंचे थे. फेमस सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कपिल-गिन्नी को अपने अंदाज में शादी की बधाई दी. सुदर्शन ने सेंड आर्ट बनाकर कपल को शुभकामनाएं दीं. आप भी देखिए शादी के कुछ पिक्स...कहां और कब होगा रिसेप्शन
शादी के बाद कपिल 2 रिसेप्शन देंगे. पहला रिसेप्शन 14 दिसंबर को अमृतसर में होगा, जिसमें परिवार और क़रीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. वहीं दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई में होगा जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल होंगे.
https://www.instagram.com/p/BrT97ZLAq4V/