Close

12 बेस्ट लिविंग रूम डेकोर आइडियाज़ (12 Best Living Room Decor Ideas)

Living Room Decor Ideas लिविंग रूम (Living Room) की सजावट (Decoration) पर हम सभी बहुत ध्यान देते हैं, क्योंकि घर (Home) आए मेहमान को हम इसी रूम में बिठाते हैं. लिविंग रूम की सजावट से आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है, इसलिए यहां की सजावट पर ख़ास ध्यान दें.
  1. यदि आपको घर सजाने या डेकोर के लिए कलर कॉम्बिनेशन की ज़्यादा समझ न हो या फिर आप घर में बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं, तो एवरग्रीन ब्लैक एंड व्हाइट थीम अपनाएं. कुछ अलग करना चाहती हैं, तो इस कॉम्बिनेशन के साथ रेड, एक्वा जैसा कोई भी ब्राइट शेड भी शामिल कर सकती हैं. ये थीम कमरे को रिच, रॉयल, क्लासी लुक देती है. यदि फर्नीचर भी एक ही कलर का है, तो कमरे की स़िर्फ एक दीवार को अलग थीम देकर उसे न्यू लुक दिया जा सकता है.
  2. रूम के साइज़, डेकोर या कॉन्सेप्ट से मेल खाता फर्नीचर चुनें. फर्नीचर ट्रेंडी, फंक्शनल और प्रैक्टिकल होना चाहिए. फर्नीचर की क्वालिटी के साथ कभी समझौता न करें. आजकल लोग कम वज़नवाले और मॉड्यूलर व पोर्टेबल फर्नीचर पसंद करने लगे हैं, ताकि उनकी सफ़ाई और रख-रखाव आसानी से किया जा सके. घर में बहुत ज़्यादा फर्नीचर रखना भी अब लोग पसंद नहीं करते.
  3. आपका घर बहुत बड़ा नहीं है, तो आप अपने घर के किसी ख़ास हिस्से को हाइलाइट कीजिए. इसके लिए घर के उस कोने पर 8-10 वोटिव्स में कैंडल्स जलाकर उन्हें एक कतार में रख दें. साथ में कुछ ताज़े फूल, कुशन, एंटीक पीसेज़ आदि भी रख दें.
Living Room Decor Ideas 4. फ्लोरल डेकोर करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना ज़रूरी है कि सारी चीज़ें फ्लोरल न हो जाएं, जैसे-  कुशन फ्लोरल प्रिंट के हैं, तो सोफा कवर व कार्पेट प्लेन ही रखें. घर को फ्लोरल थीम देने के लिए आप ताज़े या आर्टिफिशियल फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यदि टेबल डेकोर के लिए फूलों का इस्तेमाल कर रही हैं, तो टेबल क्लॉथ प्लेन रखें. आप चाहें तो दीवार पर फ्लोरल थीमवाली बड़ी-सी पेंटिंग भी लगा सकती हैं. Home Decor Ideas 5. आजकल घर की दीवारों के लिए क्रीम, व्हाइट, डार्क ग्रे जैसे बेसिक कलर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. आप चाहें तो व्हाइट और ब्लैक या सिल्वर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. इसी तरह व्हाइट और ग्रे के शेड्स (लाइट या डार्क), व्हाइट और ब्राउन (ब्राउन के अलग-अलग शेड्स), ब्राउन, पर्ल और गोल्ड आदि कॉम्बिनेशन भी फैशन में हैं. बेसिक पेंट के साथ कलरफुल डेकोर एक्सेसरीज़, फर्नीचर, फैब्रिक आदि ख़ूबसूरत नज़र आते हैं. 6. घर को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं, तो ग्लास, लेदर, मेटल के स्लीक फर्नीचर का चुनाव करें. और भी पढ़ें: 10 बेस्ट इंटीरियर ऐप्स, जो घर को देंगे स्मार्ट लुक! (Top 10 Interior Apps To Give Your Home A Smart Look!) 7. घर को फ्रेश और ब्राइट लुक देने के लिए व्हाइट कलर का पेंट परफेक्ट ऑप्शन है. इसका दूसरा फ़ायदा ये है कि व्हाइट कलर के साथ कोई भी कलर मैच हो जाता है, इसलिए आपको फर्नीचर का चुनाव करते समय बहुत ज़्यादा सोचने-समझने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यदि आपका फेवरेट कलर ऑरेंज या पर्पल है, तो आप कमरे की एक दीवार को उस कलर से पेंट करवा सकते हैं. 8. इसी तरह पेंट, फर्नीचर या डेकोर आइटम्स के रंगों का चुनाव भी इस तरह करें कि वो आपस में मैच करें. बहुत सारे रंगों का प्रयोग करने से घर अव्यवस्थित नज़र आता है. 9. घर के मुख्य द्वार को बड़े-बड़े तोरण आदि से सजाकर इसे आकर्षक बनाएं. फेंगशुई के अनुसार घर का मुख्य द्वार सुशोभित होने से मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है. Best Living Room Decor Ideas 10. घर को बोल्ड लुक देने के लिए रेड कलर से पेंट करवाना अच्छा विकल्प है. इसके लिए सारी दीवारों को रेड कलर से पेंट करने की बजाय स़िर्फ एक दीवार को रेड कलर से हाइलाइट करें और बाकी दीवारों को व्हाइट, ऑफ व्हाइट जैसे न्यूट्रल कलर्स से पेंट करें. इससे दोनों कलर्स बैलेंस हो जाएंगे और कमरा भड़कीला भी नहीं नज़र आएगा. Best Living Room Decor Tips 11. खिड़की का साइज़, पर्दे का कलर, टेक्सचर, पैटर्न घर का लुक बदल सकते हैं, इसलिए विंडो ड्रेसिंग पर ख़ास ध्यान दें. 12. पर्दों का चुनाव करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि वे सोफे के साथ मैच हो जाएं, वरना घर ऑर्गनाइज़्ड नहीं दिखेगा. और भी पढ़ें: बेडरूम को यूं बनाएं हाइजीनिक (Effective Ways Of Maintaining Your Bedroom Hygiene)

Share this article