Close

रानी मुखर्जी की बेटी के जन्मदिन में शामिल हुए स्टार किड्स, देखें पिक्स (Inaaya Naumi Kemmu, Sonam Kapoor and More: Rani Mukerji’s Daughter Adira’s Birthday Bash)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की बेटी (Daughter) आदिरा (Adira) 9 दिसंबर को 3 साल की हो गई. रानी और आदित्य ने बेटी का बर्थडे रविवार देर रात यशराज स्टूडियो में मनाया. इस मौक़े पर तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस के अलावा कुछ ख़ास स्टार किड्स (Star Kids) भी शामिल हुए. Adira's Birthday Pics सोहा अली खान अपनी लाड़ली बेटी इनाया नौमी खेमू को लेकर इस पार्टी में गयीं. Inaaya Naumi Kemmu Inaaya Naumi Kemmu Adira's Birthday Bash तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ आदिरा की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने. रानी मुखर्जी के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फ़िल्म कर चुकी अभिनेत्री काजोल भी इस मौक़े पर विशेष रूप से पहुंचीं. Adira's Birthday Bash Adira's Birthday Bash आपको बता दें कि रानी और काजोल कजिन हैं. काजोल की छोटी बहन तनीषा भी इस बर्थडे पार्टी में शामिल रहीं. शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे विवान के साथ आदिरा के जन्मदिन पार्टी में पहुंचीं. Adira's Birthday Photos इसके अलावा सोनू निगम भी अपने परिवार संग आदिरा के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. आमतौर पर इस तरह की पार्टियों में सोनू कम ही दिखते हैं लेकिन यहां उनकी मौजूदगी भी खास रही. Adira's Birthday Bash करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही भी आदिरा के बर्थडे पार्टी में शामिल दिखे. Adira's Birthday Party Adira's Birthday Party Adira's Birthday Party Adira's Birthday Party इन सबके अलावा भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर, श्वेता बच्चन, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, एक्ट्रेस वाणी कपूर और नील नितिन मुकेश भी इस पार्टी का हिस्सा बने. ये भी पढ़ेंः कैंसर की ख़बर पर शाहिद ने ये कहा (Shahid Kapoor Finally Opens Up About The Rumours Of His Stomach Cancer)  

Share this article