Close

वास्तु के अनुसार कैसा हो घर? (14 Basic Vastu Tips For Your Home)

Best Vastu Tips वास्तु-शास्त्र (Vastu Shastra) के नियमों को ध्यान में रखकर अगर घर (Home) बनाया जाए, तो ऐसा माना जाता है कि कई दुख-दर्द यूं ही दूर हो जाते हैं. घर में वास्तु दोष न हो और घर में ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहे, इसलिए घर बनाते समय वास्तु के नियमों को ज़रूर ध्यान में रखें.
  1.  वास्तु के अनुसार बेडरूम ऐसी जगह पर बनवाएं, जहां पर बेड रखने पर सिर दक्षिण की तरफ़ और पैर उत्तर दिशा की ओर हों.
  2. टॉयलेट हमेशा घर की पश्‍चिम दिशा में बनवाएं.
  3. ऐसा माना जाता है कि टॉयलेट और बाथरूम हमेशा अलग-अलग होना चाहिए, लेकिन अगर आपके घर में दोनों एक साथ हैं, तो हर हफ़्ते कांच की एक कटोरी में साबूत नमक भरकर रखें. इससे वह दोष दूर हो जाता है.
Basic Vastu Tips 4. ध्यान रखें कि पूजाघर के ऊपर या पूजा स्थल के ऊपर गुंबज न हो और पूजाघर कभी सीढ़ियों के नीचे भी न बनवाएं. 5. टॉयलेट के बगल में भी कभी पूजा स्थल नहीं होना चाहिए. 6. अगर घर की किसी बाहरी दीवार पर पीपल का पेड़ उग आया है, तो उसे यूं ही न रहने दें, बल्कि पूजा करके उसे वहां से हटाकर गमले में लगा देना चाहिए. Vastu Tips For Home 7. बच्चों के लिए स्टडी रूम बनवा रहे हैं, तो उसे दक्षिण दिशा में बनवाएं. साथ ही कमरे में मां सरस्वती की फोटो या मूर्ति ज़रूर रखें.  Basic Vastu 8. बहुत से लोग किचन में ही पूजा स्थल बना लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. और भी पढ़ें: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बेडरूम में रखें ये 6 चीज़ें (6 Things To Keep In Your Bedroom For Marital Bliss) 9. वास्तु-शास्त्र के अनुसार किचन हमेशा आग्नेय यानी दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में होनी चाहिए. इससे घर में सकारात्मकता का प्रवेश होता है. 10. बेडरूम में भगवान की फोटो, कैलेंडर या फिर धार्मिक आस्था से जुड़ी चीज़ें नहीं रखनी चाहिए.  Best Vastu Tips 11. घर में कभी भी नकली पौधे नहीं रखने चाहिए, यह अशुभ माना जाता है.  12. घर में फ्रिज अगर दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा जाए, तो यह शुभ माना जाता है. 13. घर के मुख्य दरवाज़े पर ‘ॐ’ या ‘स्वस्तिक’ की आकृति लगाने से कई प्रकार के दोष दूर होते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है. 14. घर के पूर्वोत्तर दिशा में पानी का कलश रखने से घर में समृद्धि आती है. यह भी पढ़ें: बेडरूम में पॉज़िटीविटी बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये 9 वास्तु रूल्स (9 Effective Vastu Tips To Bring Positive Energy To Your Bedroom)

Share this article