Close

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 4 डिटॉक्स टी फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 4 Detox Teas For Weight Loss)

Weight Loss Tip Of The Day वज़न कम (Weight Loss) करने के लिए वर्कआउट और हेल्दी डायट के साथ-साथ ज़रूरी है कि डिटॉक्स टी (Detox Tea) का सेवन किया जाए. ये डिटॉक्स टी भी वेट लॉस करने में बहुत फ़ायदेमंद है. हम यहां पर बता रहे हैं डिटॉक्स टी बनाने की रेसिपीज़ (Recipes).
  1. हनी लेमन टी:
Honey lemon tea
  • पैन में 1 कप पानी गरम करें. उबलने पर आंच से उतार लें. 1-1 टीस्पून शहद और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इच्छानुसार चाहें, तो शक्कर भी मिला सकते हैं.
2. हनी-लेमन-जिंजर टी Honey-Lemon-Ginger Tea
  • नींबू पानी की तरह लेमन-जिंजर-हनी टी भी पी सकते हैं. पैन में 1 कप पानी गरम करें. उबलने पर आंच से उतार लें. 1-1 टीस्पून शहद और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इच्छानुसार चाहें, तो शक्कर भी मिला सकते हैं.
और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 4 बीटरूट जूस फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 4 Beetroot Juice For Weight Loss) 3. ग्रीन टी Green tea
  • पैन में 2 कप पानी गरम करें. 1/4 टीस्पून गीन टी डालकर 3-4 मिनट तक उबाल लें. आंच से उतारकर छान लें. थोड़ी ठंडी होनी पर 1 टीस्पून शहद मिलाकर पीएं.
4. ब्लैक टी Black Tea
  • पैन में 2 कप पानी गरम करें. स्वादानुसार चायपती और शक्कर डालकर 3-4 मिनट तक उबाल लें. छानकर पीएं. चाहें तो इसमें शक्कर की जगह शहद भी मिला सकते हैं. लेकिन उबलते हुए गरम पानी में शहद न मिलाएं.
और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 7 हेल्दी ब्रेकफास्ट फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 7 Best Breakfast For Weight Loss)

                 – देवांश शर्मा

Share this article