चकली - Cakali
सामग्री: 4 कप चावल, 2 कटोरी चना दाल, 1 कप उड़द दाल, आधा कटोरी साबूत धनिया, 1/4 कप जीरा, 1/4 कप तिल, 1 टीस्पून अजवायन, लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार, आधा टीस्पून हींग, तेल तलने के लिए. विधि: चावल, चना दाल और उड़द दाल सभी को अलग-अलग भून लें. साबूत धनिया और जीरा भी भून लें. ठंडा होने पर इन सभी को मिक्सर में पीस लें. जितना आटा हो, उतना ही पानी उबाल लें. पानी में लाल मिर्च पाउडर, नमक, हींग और 1-2 टीस्पून तेल डालें. फिर पानी में उपरोक्त पिसा हुआ चावल का आटा डालकर इसे अच्छी तरह चलाएं. आंच से उतारकर ढंककर रख दें. आटा गुनगुना होने पर थाली में निकालकर अच्छी तरह गूंध लें. फिर चकली बनाने के मोल्ड में आटा डालकर चकली तैयार कर लें. एक कड़ाही में तेल गरम करके चकली को कुरकुरा होने तक तल लें. नोट: कड़ाही में चकली डालने के तुरंत बाद उसे हिलाएं नहीं, वरना वो टूट जाएगी.
Link Copied