- ग्रुप चैट के बिना भेजें ग्रुप मैसेजेस
व्हाट्सऐप पर आजकल हर किसी के फैमिली से लेकर, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, बिल्डिंग और न जाने कितने ग्रुप्स होते हैं. पर कभी-कभी ऐसा होता है कि ग्रुप के कुछ लोगों से बात करनी है, पर आप नहीं चाहते कि सबको वो बातें पता चलें तो आपको करना होगा ग्रुप मैसेज. इसके लिए मेनू में जाकर न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करें और जिन-जिन लोगों से बात करनी है, उन्हें ऐड करें. बातचीत करके आप तुरंत उसे डिलीट भी कर सकते हैं, ताकि किसी को पता न चले कि आप लोगों के बीच क्या बातचीत हुई.- फोटो-वीडियो में टाइम और लोकेशन ऐड करें
आईओएस यूज़र्स की तरह ही एंड्रॉयड यूज़र्स भी अपने फोटो और वीडियो में टाइम और लोकेशन ऐड कर सकते हैं. चैट में जाकर फोटो गैलेरी से कोई फोटो भेजने के लिए सिलेक्ट करें. भेजने से पहले देखें, फोटो के ऊपर आपको स्माइली का सिंबल दिखेगा. उसे क्लिक करें. वहां आपको टाइम और लोकेशन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. फोटो पर अपने मनमुताबिक उसे सेट करें.- ज़रूरी मैसेजेस को सेव करें
व्हाट्सऐप अब स़िर्फ चैटिंग ऐप न रहकर हमारे रोज़मर्रा के कामों में काफ़ी उपयोगी साबित हो रहा है. ऐसे में कई बार कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट, कोई बात या कोई फोटो जो हमें लगता है कि बाद में इसकी ज़रूरत पड़ेगी, तो उसे सेव करके रखना चाहिए. उस फोटो या बात को आप स्टार्ड करके भी सेव कर सकते हैं. जिस बात को स्टार मार्क करना है, उसे लॉन्ग प्रेस करें, सिलेक्ट होने पर ऊपर आपको स्टार का सिंबल दिखेगा, उस पर क्लिक करते ही आपका मैटर स्टार मार्क होकर सेव हो जाएगा. उसे देखने के लिए व्हाट्सऐप ओपन करें. राइट साइड के तीन डॉट्स को क्लिक करें आपको स्टार्ड मैसेजेस का ऑप्शन दिखेगा. उसे ओपन करके आप अपने सारे स्टार्ड मैसेजेस देख सकते हैं.- ऑटो डाउनलोड बंद करके सेव करें डाटा
व्हाट्सऐप पर जितने फोटो, वीडियो या ऑडियो आते हैं, व्हाट्सऐप उन्हें ऑटोमैटिकली डाउनलोड करके आपकी गैलरी में सेव कर देता है, जिससे न स़िर्फ आपका डाटा बेवजह ख़र्च होता है, बल्कि गैलरी में भी ग़ैरज़रूरी चीज़ें भर जाती हैं. इससे छुटकारा पाने का बेस्ट तरीक़ा है, ऑटो डाउनलोड बंद करना. ऐसा करने के लिए व्हाट्सऐप में जाकर राइट साइड के तीन डॉट को ओपन करें. सेटिंग्स पर जाएं, वहां आपको डाटा एंड स्टोरेज यूसेज दिखेगा, उस पर क्लिक करें. वहां आपको मीडिया ऑटो डानलोड का सेक्शन दिखेगा, जिसमें व्हेन यूज़िंग मोबाइल डाटा, व्हेन केनक्टेड ऑन वाई-फाई और व्हेन रोमिंग के ऑप्शन दिखेंगे. अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल डाटा से कुछ भी ऑटोमैटिकली सेव न हो, तो उसमें जाकर सारे ऑप्शन्स को अनटिक कर दें. जब तक आप ख़ुद डाउनलोड नहीं करेंगे, तब तक कोई फोटो या वीडियो डाउनलोड नहीं होगा.- अपनी लोकेशन शेयर करें
आप कहीं पर हैं और कोई आपसे मिलना चाहता है, लेकिन वो सही रास्ता समझ नहीं पा रहा है, तो सबसे बेस्ट ऑप्शन है लोकेशन शेयर करना. अपने व्हाट्सऐप में जाकर उस व्यक्ति के चैट में जाएं. पेपर क्लिप आइकॉन पर क्लिक करेंगे, तो आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे, उसी में एक है लोकेशन. उसे क्लिक करेंगे, तो शेयर लाइव लोकेशन के अलावा सेंड योर करंट लोकेशन भी है. उस पर क्लिक करते ही आपका लोकेशन सामनेवाले को मिल जाएगा, फिर वो आसानी से आप तक पहुंच सकता है.- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: 9 बेस्ट वेट लॉस ऐप्स (9 Best Weight Loss Apps)
यह भी पढ़ें: 7 कुकिंग ऐप्स जो बनाएंगे कुकिंग को आसान (7 Apps To Make Cooking Easy)
Link Copied