Close

बैंगलुरू में रिसेप्शन के लिए रवाना हुए दीपवीर, देखिए पिक्स (Ranveer Singh and Deepika Padukone Jet Off In Style For Their Bengaluru Reception)

इटली में ब्याह रचाने के बाद दीपिका (Deepika) और रणवीर (Ranveer) 18 नवंबर को देश लौट आए. मुंबई एयरपोर्टे पर जैसे ही इस पावर कपल में अपने क़दम रखे, उन्हें देखने के लिए हज़ारों लोगों का हुज़ूम इकट्ठा हो गया. ऑफव्हाइट और रे़ड कॉम्बिनेशन में ट्विनिंग किए लिबास में दोनों बेहद ख़ूबसूरत लग रहे थे. दीपिका में नईनवेली दुल्हन की तरह मांग में सिंदूर भर रखा था और लाल दुप्ट्टा और लाल चूड़ा पहन रखा था. मुंबई में दो दिन बिताने के बाद यह कपल  बैंगलुरू के लिए रवाना हो गया. आपको याद दिला दें कि बैंगलुरू में दीपिका और रणवीर का पहला रिसेप्शन है. बैंगलुरू जा रहा यह कपल एक बार फिर एयरपोर्ट पर सेम कलर कॉम्बिनेशन में दिखा. दीपिका ने डिज़ाइनर सब्यासांची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ ऑफ व्हाइट अनारकली सूट पहन रखा था.  उसके साथ उन्होंने सिंपल मंगलसूत्र व लेयर्ड ईयरिंग्स पहना था. रणवीर सिंह ने उसी डिज़ाइनर द्वारा डिज़ाइन किया हुआ व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना था और उसके ऊपर फ्लोरल नेहरू जैकेट पहना था. दोनों  बेहद आकर्षक नज़र आ रहे थे. दीपिका ने हमेशा की तरह अपनी मोहक मुस्कुराहट से सभी का दिल जीत लिया. आप भी देखिए पिक्स Ranveer Singh and Deepika Padukone Ranveer Singh and Deepika Padukone Ranveer and Deepika Ranveer and Deepika Padukone

Share this article