यह भी पढ़ें: सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Best Home Remedies To Get Rid Of Chapped Lips In Winter)
6) ककड़ी को छीलकर मैश करके पतले कपड़े से छान लें. इसमें 1 टीस्पून गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर सनस्क्रीन लोशन की तरह यूज़ करें. 7) तिल का तेल और एवोकैडो ऑयल को मिक्स करें और उसमें कोको बटर मिलाकर गाढ़ा सनस्क्रीन लोशन बनाएं. 8) 2-3 आलू को छीलकर पीस लें. इसे स्किन पर लगाएं. आधे घंटे तक सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. 9) बेसन में पानी या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रहने दें. 10) एसेंशियल लैवेंडर ऑयल की 15 बूंदों में 2-2 बूंदें कैमोमॉइल और मार्जोरम ऑयल मिलाएं. सनटैन दूर करने के लिए यह एक बेहतरीन प्राकृतिक सनस्क्रीन रेसिपी है.यह भी पढ़ें: सीखें लिप केयर स्टेप बाय स्टेप (Essential Lip Care Routine Step By Step)
गोरी-सुंदर त्वचा के लिए घर पर बनाएं स्क्रब, देखें वीडियो
https://youtu.be/bt8hIepeYew
Link Copied