Close

सर्दियों में सनटैन से बचने के 10 घरेलू नुस्ख़े (10 Natural Home Remedies To Remove Sun Tan Instantly)

सर्दियों (Winter) में सनटैन (Sun Tan) से बचने के 10 घरेलू नुस्ख़े (Home Remedies) अपनाकर आप भी सनटैन से बच सकती हैं. अक्सर लोगों को ये लगता है कि सनटैन से बचने की या सनस्क्रीन यूज़ करने की ज़रूरत स़िर्फ गर्मियों में पड़ती है, बरसात या सर्दियों में सनटैन की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. सनटैन से बचने की ज़रूरत हर मौसम में होती है. सर्दियों में सनटैन से बचने के 10 घरेलू नुस्ख़े आज़माकर आप आसानी से सनटैन से बच सकती हैं और अपनी स्किन को यंग और ख़ूबसूरत बनाए रख सकती हैं. Home Remedies To Remove Sun Tan सर्दियों में सनटैन से बचने के 10 घरेलू नुस्ख़े 1) दही में ककड़ी का गूदा मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे सनटैन भी दूर होगा और स्किन स्मूद बनेगी. 2) धूप में निकलने से 20-25 मिनट पहले चेहरे व हाथ-पैर में नारियल तेल लगाएं. ये प्राकृतिक तरी़के से सनटैन दूर करता है. 3) नारियल तेल में कद्दूकस किया हुआ कोको बटर और थोड़ा-सा पानी मिलाकर अपना सनस्क्रीन लोशन बनाएं. 4) ताज़ा दही भी अप्लाई कर सकती हैं. चाहें तो टमाटर व नींबू का रस भी मिला सकती हैं. 5) तिल का तेल अपने आप में बहुत अच्छा सनस्क्रीन लोशन है.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Best Home Remedies To Get Rid Of Chapped Lips In Winter)
6) ककड़ी को छीलकर मैश करके पतले कपड़े से छान लें. इसमें 1 टीस्पून गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर सनस्क्रीन लोशन की तरह यूज़ करें. 7) तिल का तेल और एवोकैडो ऑयल को मिक्स करें और उसमें कोको बटर मिलाकर गाढ़ा सनस्क्रीन लोशन बनाएं. 8) 2-3 आलू को छीलकर पीस लें. इसे स्किन पर लगाएं. आधे घंटे तक सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. 9) बेसन में पानी या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रहने दें. 10) एसेंशियल लैवेंडर ऑयल की 15 बूंदों में 2-2 बूंदें कैमोमॉइल और मार्जोरम ऑयल मिलाएं. सनटैन दूर करने के लिए यह एक बेहतरीन प्राकृतिक सनस्क्रीन रेसिपी है.
यह भी पढ़ें: सीखें लिप केयर स्टेप बाय स्टेप (Essential Lip Care Routine Step By Step)
 
गोरी-सुंदर त्वचा के लिए घर पर बनाएं स्क्रब, देखें वीडियो
https://youtu.be/bt8hIepeYew    

Share this article