Close

डिफरेंट फ्लेवर: एगलेस नान (Different Flavour: Eggless Naan)

अगर आप खाने में परांठे और पूरियां खाकर बोर हो गए हैं, तो अब घर पर ही ट्राई करें ये एगलेस नान (Eggless Naan). यह बनाने में बहुत आसान है और खाने में बेहद टेस्टी. टेस्ट से भरपूर एगलेस नान को सब्जी के साथ सर्व करें.  Eggless Naan सामग्री:
  • 2 कप मैदा
  • 1-1 टीस्पून शक्कर, घी, खसखस और यीस्ट पाउडर
  • 1/4 कप पिघला हुआ मार्गरिन
और भी पढ़ें: आलू-चीज़ परांठा: टिफिन आइडियाज़ (Aloo-Cheese Paratha: Tiffin Ideas) विधि:
  • गुनगुने पानी में शक्कर और यीस्ट पाउडर मिलाकर घोल लें.
  • ढंककर 10 मिनट तक रखें.
  • बाउल में मैदा, शक्कर-यीस्ट का घोल और घी मिक्स करें.
  • आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम गूंध लें.
  • डेढ़ घंटे तक ढंककर रखें.
  • मीडियम साइज़ की लोई लेकर मोटी रोटी बेलें.
  • एल्युमिनियम फॉइल पर हल्का-सा घी लगाकर रोटी रखें और ग्रिल करें.
  • नान के सुनहरा होने पर ब्रश की सहायता से घी लगाएं और खसखस बुरकें.
  • गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: डिफरेंट फ्लेवर: सादा कुलचा (Different Flavour: Sada Kulcha)  
पुदीना लच्छा परांठा रेसिपी स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/NIbeebZ00lo  

Share this article