10 बेस्ट विंटर मेकअप टिप्स (10 Best Winter Makeup Tips)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
विंटर (Winter) में स्किन रूखी, बेजान व खींची-खींची सी नज़र आने लगती है. ऐसे में विंटर में मेकअप (Makeup) बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. विंटर मेकअप टिप्स (Winter Makeup Tips) ट्राई करके आप विंटर में भी ब्यूटीफुल नज़र आ सकती हैं. विंटर में स्किन को मेकअप से बेस्ट इफेक्ट देने के लिए ये मेकअप टिप्स आज़माएं..
1) मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें, ताकि डैड सेल्स पूरी तरह से निकल जाएं और चेहरा साफ़ दिखाई दे. लेकिन इसके लिए साबुन का इस्तेमाल न करें, वरना साबुन से चेहरे का नैचुरल ऑयल धुल सकता है.
2) विंटर में मेकअप की शुरुआत मॉइश्चराइज़र से करें. इसके लिए मॉइश्चराइज़र से चेहरे को 4 से 5 मिनट तक मॉइश्चराइज़ करें ताकि स्किन सॉफ़्ट बन जाए.
3) लिक्विड या क्रीमी कंसीलर यूज़ करें और फ़ाउंडेशन से लाइट शेड का कंसीलर लगाएं.
4) ग्लोइंग इफेक्ट के लिए क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन यूज़ करें.
5) क्रीमी आईशैडो यूज़ करें, ये पाउडर बेस्ड से कई ज़्यादा अच्छा लुक देते हैं.
6) पेंसिल आई लाइनर या काजल की बजाय लिक्विड आई लाइनर लगाएं. ये ज़्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं.
7) शाइनी इफेक्ट के लिए क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लशर लगाएं.
8) ग्लॉसी या मॉइश्चराइज़िंग लिपस्टिक लगाएं. इससे लिप को सॉफ़्ट लुक मिलेगा.
9) वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट यूज़ करें. मैट, पाउडर व ऑयल फ्री मेकअप प्रॉडक्ट से परहेज करें. इससे त्वचा और भी रूखी नज़र आ सकती है.
10) विंटर में भूल से भी चेहरे पर फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें. ये आपकी स्किन को और भी ड्राई बना सकता है.
स्मोकी आई मेकअप करने के आसान टिप्स जानने के लिए देखें वीडियो: