Close

दीपिका के मंगलसूत्र की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश! (Deepika Padukone To Wear A Stunning Solitaire Mangalsutra For Her Wedding)

यह तो हम सभी जानते हैं कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इसी महीने 14 और 15 नवंबर को इटली में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ शादी (Wedding) करेंगी. दोनों अपनी शादी की तैयारियों में लंबे समय से जुटे हुए हैं. आपको याद दिला दें कि पद्मावत के बाद दीपिका ने किसी फिल्म का काम शुरू नहीं किया. उन्होंने अपना सारा समय अपनी शादी की शॉपिंग और बाकी तैयारियों में लगाया. जबकि रणवीर सिंह ने काम के साथ-साथ अपनी तैयारियां भी संभाली.

Deepika Padukone's Mangalsutra

अब जबकि दोनों की शादी में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं तो फैन्स के साथ-साथ इनके करीबी भी उत्साहित हैं. इनकी शादी से जुड़ी हर ख़बर हम आप तक पहुंचाते आए हैं. एक वेबसाइट में छपी ख़बर के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 1 करोड़ रुपए के गहने ख़रीदे. वो अंधेरी के एक ज्वेलरी शॉप में इन गहनों की खरीदारी करने पहुंची थीं.

Deepika's Mangalsutra

रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के आने के आधे घंटे पहले ज्वेलरी शॉप को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. शटर गिरा दिया गया ताकि दीपिका आराम से शॉपिंग कर सकें. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका ने अपना मंगलसूत्र भी ख़रीदा, जिसकी कीमत 20 लाख रूपए हैं. जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने. खबर यह भी है कि दीपिका ने अपने होने वाले पति के लिए एक सोने की चेन भी खरीदी. बता दें, हाल ही में दीपिका के घर नंदी पूजा रखी गयी थी और दूसरी तरफ रणवीर सिंह के घर पर पूजा और हल्दी की रस्म हुई.

ये भी पढ़ेंः मम्मी-पापा के साथ बुक स्टोर पहुंचे तैमूर, देखिए पिक्स (Taimur Visits A Book Store With Saif Ali Khan And Kareena Kapoor Khan- View Pics )

Share this article