Link Copied
एम.एस.धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी (देखें वीडियो)
महेंद्र सिंह धोनी के लाइफ की इनसाइड स्टोरी अब होगी सबके सामने. टिकिट कलेक्टर से इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन बनने का सफ़र माही के लिए आसान नहीं था. पूरे दिन रेल्वे स्टेशन पर ड्यूटी और उसके बाद क्रिकेट की प्रैक्टिस करके देश के लिए खेलने की पूरी जर्नी इस फिल्म में नज़र आएगी. धोनी का किरदार फिल्म में निभा रहे हैं सुशांत सिंह. ट्रेलर काफ़ी एंटरटेनिंग है और आपको बांधे रखेगा. ट्रेलर के अंत में 8 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने वाला धोनी का विनिंग शॉट भी दिखाया गया है. धोनी ने ख़ुद अपनी इस बायोपिक फिल्म को लॉन्च किया. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/6L6XqWoS8tw