Link Copied
सितारों का सेलिब्रेशन टाइम (Bollywood Celebration Time)
फिल्म स्टार्स का हर अंदाज़ ख़ास होता है. वे हर खास मौके को पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट करते हैं. जहां शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन, फ़िल्म ज़ीरो के ट्रेलर लॉंच, दिवाली पार्टी को शानदार तरीके से मनाकर हैट्रिक मारी है, वहीं आयुष्मान खुराना, तब्बू, अनुष्का शर्मा के लिए भी इन दिनो सब कुछ सुपर-डुपर चल रहा है. शाहरुख की इस शानदार पार्टी मे संजय दत्त, शाहीद कपूर, आमिर खान, करीना कपूर से लेकर मुकेश अंबानी तक सभी परिवार के साथ आए. पार्टी में शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना तो गजब ढाह रही थीं.
आयुष्मान ने लगातार दो हफ़्ते दो बेहतरीन फिल्में- अंधाधुन, बधाई हो.. देकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. वहीं बधाई हो, तो 17 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. बधाई हो टीम को बहुत-बहुत बधाई हो!
तब्बू ने भी आज अपने जन्मदिन को अंधाधुन फिल्म की सफलता के साथ सेलिब्रेट किया. अंधाधुन में उन्होंने गजब का विविधतापूर्ण अभिनय किया है, जो बेमिसाल है. उन्हें जन्मदिन मुबारक हो!
अनुष्का शर्मा ने तो सुई धागा मूवी मे अपने सरल, पर सशक्त अदाकारी से सभी को प्रभावित किया. वे भी फ़िल्म की सफलता, ज़ीरो और शाहरुख की दिवाली बैश के अलावा अपने बैटर हाफ विराट कोहली के जन्मदिन को बेहद खास बना रही हैं. विरुषका की शादी के बाद विराट के इस पहले बर्थडे को यादगार बनाने के लिए दोनों ने देहरादून की वादियों को चुना है. कल विराट के बर्थडे पर वहां पर स्पेशल पार्टी का आयोजन किया गया है. मेरी सहेली की तरफ से विराट को एडवांस मे जन्मदिन की शुभकामनाएं!
सेलिब्रिटीज़ के पार्टियों के दौर को देखते हुए कह सकते है कि आया मौसम पार्टी का... जन्मदिन... कामयाबी का... त्योहार वो भी दिवाली सभी सितारो के लिए रहे खास.. यूं तो गौरी खान ने शाहरुख के साथ रोशनी के त्योहार को मनाते हुए शायराना अंदाज़ में स्टार इन द स्काय... बयां किया था. वाकई सितारे ज़मीन पर नहीं अपनी लाजवाब अदाकारी से आसमान को भी रोशनी से जगमगा देते हैं. सितारों को रोशनी मुबारक हो.. Happy Diwali..! एंजॉय, क्योंकि यह है सेलिब्रेशन टाइम!
- ऊषा गुप्ता