- फेस्टिवल में फ्लोटिंग कैंडल्स न केवल घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाती हैं, बल्कि घर के माहौल को भी ख़ुशनुमा बनाती हैं.
- सेंटर या साइड टेबल को फ्लोटिंग कैंडल्स से डेकोरेट करें.
- घर को क्रिएटिव लुक देना चाहते हैं, तो कैंडल्स को वाइन ग्लास में रखकर सेंटर या साइड टेबल पर रखें.
- कांच के बाउल में पानी भरकर फ्लोटिंग कैंडल्स जलाकर रखें. चाहें तो पानी में कलर भी मिला सकते हैं. इसी तरह से मिट्टी या मेटल के बड़े बाउल में पानी भरकर छोटी-छोटी फ्लोटिंग कैंडल्स रखें. ये स्मॉल फ्लोटिंग कैंडल्स देखने में बेहद आकर्षक लगती हैं.
- कैंडल्स के अलावा पानी से भरे बाउल में गुलाब की पत्तियां भी डालकर रख सकते हैं. देखने में यह बहुत अट्रैक्टिव लगती हैं.
- घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए पूरे घर में मिट्टी के दीये जलाएं.
- घर को क्रिएटिव लुक देने के लिए मिट्टी के प्लेन दीयों को कलरफुल एक्रेलिक पेंट्स, डाई और ग्लिटर्स से डेकोरेट करें.
- पेपर लालटेन से घर को सजाएं. आजकल बाज़ार में पेपर लालटेन का चलन बहुत बढ़ रहा है. यह देखने में बेहद ख़ूबसूरत लगती हैं, साथ ही पूरे घर में रोशनी बिखेरती हैं.
- मार्केट में बेहद ख़ूबसूरत, अलग-अलग साइज़ और स्टाइल के पेपर लालटेन मिलते हैं, अपनी पसंद के अनुसार आप इन्हें ख़रीद सकते हैं.
- घर को फेस्टिव लुक के साथ-साथ क्रिएटिव लुक भी देना चाहते हैं, तो ग्लास जार लालटेन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
- लाइटिंग अरेंजमेंट के लिए मोरेक्कन स्टाइलवाला ग्लास जार लालटेन भी परफेक्ट ऑप्शन है.
- पूजाघर को डेकोरेट करने के लिए फेयरी लाइट्स लगाएं.
- आजकल स्पॉट लाइटिंग भी बहुत पॉप्युलर हो रही है. स्पॉट लाइटिंग से घर के एक कोने को या फिर कोने में रखे दीये, लैंप या आर्ट पीस को हाईलाइट करें. इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की बहुत सारी वेराइटीज़ आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाएंगी. इन अलग-अलग स्टाइलवाली लाइट्स से भी आप अपना घर सजा सकते हैं.
- एंटीक आइटम्स और आर्ट पीस को डेकोरेट करने के लिए लाइट का इस्तेमाल करें. अगर बालकनी और खिड़की को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, तो वहां पर पेपर लालटेन लगाएं.
- बालकनी या घर के मुख्यद्वार पर कैंडल या तोरण लगाएं.
- बालकनी और खिड़कियों पर लाइटिंग करने के लिए छोटे बल्बवाली लड़ी लगाएं.
- फेस्टिवल सीज़न में थ्रीडी वॉल डेकोर आइटम्स लोगों की पहली पसंद होते हैं. इन थ्रीडी वॉल डेकोर आइटम्स का चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं.
- डिफरेंट लुक देने के लिए वुडन फ्रेम में थ्रीडी और लाइव पेटिंग्स से घर को डेकोर करें. खाली दीवारों को भरने के लिए ख़ूबसूरत पेंटिंग्स लगाएं.
- पेंटिंग्स की जगह आप एंटीक टाइप के वॉल हैंगिंग और वॉल मुराल भी लगा सकते हैं.
- चाहें तो दीवार पर डेकोरेटिव मिरर भी लगा सकते हैं. डेकोरेटिव मिरर ऐसा होना चाहिए, जिसमें कलर्ड स्टोन और पर्ल जड़े हों.
- घर के खाली पड़े कोने को न्यू लुक देने के लिए फ्लावर वॉस रखें.
- वॉल पर अगर पेंट करवा रहे हैं, तो एक वॉल पर ब्राइट कलर और बाकी तीनों वॉल पर लाइट शेड का पेंट कराएं.
- फेस्टिवल में अगर पेंट करवाने का समय नहीं है, तो दीवारों पर वॉल पेपर भी लगा सकते हैं.
- शीयर फैब्रिकवाले एम्ब्रॉयडर्ड कर्टन्स क्लासी लुक देते हैं और परफेक्ट फेस्टिव लुक भी.
- घर को फेस्टिव लुक देने के लिए इन्हें अपने होम डेकोर में शामिल करें. अगर कर्टन पर ज़्यादा पैसे ख़र्च नहीं करना चाहतीं तो उन्हें थोड़ा डेकोरेटिव बनाकर भी उन्हें फेस्टिव टच दिया जा सकता है. इसके लिए कर्टन पर मिरर या सीक्वेंस चिपका दें.
- पुरानी साड़ी का हैवी बॉर्डर लगाना भी कर्टन को हैवी लुक देने का आसान तरीका है. ब्रोकेड या जरदोज़ी बॉर्डर लगाकर भी कर्टन को फेस्टिव लुक दिया जा सकता है. वैसे मार्केट में आजकल ख़ूबसूरत बॉर्डर्स मिलते हैं. आप इनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं. फ्रिल लगाकर भी कर्टन को फेस्टिव टच दिया जा सकता है.
- डेकोर को फेस्टिव टच देने के लिए कलरफुल कुशन्स का यूज़ करें.
- ज्वेल टोन यानी ग्रीन, रेड, पर्पल, पिंक जैसे कलर्स के सिल्क के कुशन कवर्स डेकोर को परफेक्ट फेस्टिव टच देंगे.
- बेज, व्हाइट जैसे लाइट कलर्स का सोफा कवर हो तो ब्राइट कलर्स के कुशन्स अरेंज करें. ये ख़ूबसूरत लगता है.
- अगर इस फेस्टिव सीज़न में आप डेकोर को रॉयल टच देना चाहती हैं तो गोल्ड कलर सिलेक्ट करें.
- इसके अलावा ऑरेंज, मैरून, ब्लू, ग्रीन कलर्स भी त्योहारों पर अच्छे लगते हैं. इन्हें डेकोर में शामिल करें.
- सेंटर और साइड टेबल को डेकोर करने के अनेक ऑप्शन्स हैं, जैसे- रंगोली, कैंडल्स, फ्लावर्स, दीये आदि.
- टेबल डेकोर करने के लिए आप इनका इस्तेमाल करें.
- फेस्टिवल लुक देने के लिए सेंटर या साइड टेबल को ताज़े फूलों और फ्लोटिंग कैंडल्स से डेकोरेट करें.
- आजकल मार्केट में ग्लिटरवाले फ्लावर्स और बर्ड्स मिलते हैं. इन्हें भी सेंटर या साइड टेबल पर रखकर घर को दे सकते हैं फेस्टिव लुक.
- रंगोली बनाने के लिए पारंपरिक रंगों और फूलों का इस्तेमाल करें.
- यदि कलर्स से रंगोली बनानी नहीं आती है या फिर रंगोली बनाने का समय नहीं है, तो मार्केट में रंगोली के कटआउट मिलते हैं, जिनसे आप इंस्टेंट रंगोली बना सकते हैं. इन कटआउट को आप कैंडल्स और फ्लावर्स से डेकोरेट कर सकते हैं.
- घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए रंगों से बनाई हुई रंगोली को डिज़ाइनर दीयों से सजाएं.
- फेस्टिव सीज़न में घर को स्पेशल लुक देने के लिए मुख्यद्वार पर रंगोली बनाएं.
- अगर लिविंग रूम बड़ा है, तो रूम के सेंटर में रंगोली बनाकर दीया रखें. इससे घर को फेस्टिव लुक मिलता है.
- फेस्टिवल सीज़न में घर को सजाने के लिए पारंपरिक तोरण (आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से बने) लगाएं.
- आजकल मार्केट में हार्ट, फ्लावर और फ्रूट आदि शेपवाले डिज़ाइनर तोरण मिलते हैं, अपनी पसंद के तोरण से घर सजाएं.
- घर के मुख्यद्वार व हर कमरे के दरवाज़े पर तोरण ज़रूर लगाएं.
- तोरण की तरह दरवाज़ों पर कलरफुल बंदनवार भी लगा सकते हैं. रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ बंधी छोटी-छोटी घंटियां देखने में बहुत सुंदर लगती हैं.
- अभिषेक शर्मा
Link Copied