Close

कब शादी कर रहे हैं अर्जुन-मलाइका? (Malaika Arora-Arjun Kapoor Tying The Knot Next Year?)

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के प्यार (Love) के किस्से तो अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. आजकल अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. अब सुनने में अा रहा है कि वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह मन बना चुके हैं. एक इंटरटेंमेंट साइट में छपी ख़बर के अनुसार, मलाइका और अर्जुन कपूर अगले साल शादी (Wedding) करने का मन बना रहे हैं. रिर्पोट के अनुसार, मलाइका और अर्जुन को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की, लेकिन उनका रिश्ता काफ़ी स्ट्रॉन्ग है और वे अगले साल अपने प्यार को शादी का जामा पहना सकते हैं. Malaika Arora And Arjun Kapoor Malaika Arora And Arjun Kapoor

 आपको बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफ़ी समय से रिलेशनशिप हैं. पहले मलाइका और अर्जुन ने अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की, लेकिन अब वे खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का प्रर्दशन कर रहे हैं. चाहे वो फिर रिएलिटी शो में हाथों में हाथ डाले नज़र आना हो या फिर साथ में वेकेशन मनाना. लगता है कि मलाइका और अर्जुन ने सोच ही लिया है कि जब प्यार किया तो डरना क्या....

ये भी पढ़ेंः कॉफी विद करणः इस स्टार किड के पिता का रोल करना चाहते हैं रणवीर सिंह (Koffee With Karan Season 6: Ranveer Singh Wants To Play The Role Of Father Of This Star Kid)

Share this article