Link Copied
मालदीव में ‘मिनी हनीमून’ मना रहे हैं प्रिंस और युविका, देखें पिक्स और वीडियो (Prince Narula-Yuvika Chaudhary Are Enjoying Their Honeymoon, Pics And Videos Inside)
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) मालदीव में मिनी हनीमून (Mini Honeymoon) मना रहे हैं-जी हां, उन्होंने अपने इस हनीमून को मिनी हनीमून का नाम दिया है. इस कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनीमून के पिक्स और वीडियो पोस्ट किए. जिसे देखकर लग रहा है कि वे वहां ख़ूूब मजे कर रहे हैं. एक पिक्चर में युविका और प्रिंस दोनों ने ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी है. प्रिंस ने इस पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा कि क्रूज़ पर सनसेट का मज़ा ही कुछ और है और साथ में ख़ूबसूरत बीवी हो तो सनसेट और ख़ूबसूरत लगता है. युविका ने अपने टाइमलाइन में पिक्चर शेयर की, जिसमें वे पूल में मजे लेते हुए दिखीं. इस पिक्चर पर उन्होंने कैप्शन दिया था कि बोट में बैठकर प्रिंस के साथ पानी में खो जाना चाहती हूं. आप भी देखिए प्रिंस और युविका के मिनी हनीमून के पिक्स.
https://www.instagram.com/p/BpR4cHkAH2u/?taken-by=prince_ki_yuvika
https://www.instagram.com/p/BpR4a4hgXHc/?taken-by=prince_ki_yuvika
https://www.instagram.com/p/BpU5UM-g_By/?taken-by=prince_ki_yuvika
ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा के लिए निक ने ख़रीदा 650 करोड़ का घर, देखें पिक्स (Nick Jonas Buys Luxury House Worth $6.5 Million For Ladylove Priyanka Chopra