Close

करवा चौथ के लिए 5 न्यू मेहंदी डिज़ाइन्स (Karwa Chauth Special 5 New Mehndi Designs)

करवा चौथ (Karwa Chauth) भारतीय महिलाओं का एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे देशभर की महिलाएं बड़ी श्रद्धा से मनाती हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth) से कई दिन पहले से ही महिलाएं इसकी तैयारियां शुरू कर देती हैं. करवा चौथ के व्रत में सोलह शृंगार का विशेष महत्व है. करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम के समय सज-धजकर चंद्र दर्शन के बाद पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन मेहंदी (Mehndi) लगाने का भी रिवाज़ है इसलिए व्रत के दिन महिलाएं हाथों पर मेहंदी ज़रूर रचाती हैं. आप भी यदि करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत के लिए हाथों पर मेहंदी लगाना चाहती हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सी डिज़ाइन लगाएं, तो आपकी मुश्किल आसान बनाने के लिए हम आपको बता रहे हैं 5 नए और आसान मेहंदी डिज़ाइन्स (Mehndi Designs). करवा चौथ (Karwa Chauth) के ख़ास मौ़के पर आप ये मेहंदी डिज़ाइन्स (Mehndi Designs) अपने हाथों पर रचा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ से जुड़ी 30 ज़रूरी बातें (30 Important Things About Karwa Chauth)

Click Here To Download Mehndi Design App By Meri Saheli

करवा चौथ (Karwa Chauth) के लिए 5 मेहंदी डिज़ाइन्स (Mehndi Designs) स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो: https://youtu.be/6enePFJjv3Y

Share this article