Close

#karwachauth2020 करवा चौथ का व्रत खोलते समय रखें इन 14 बातों का ख़्याल (#karwachauth2020: 14 Things To Keep In Mind When Breaking Your Fast)

Karwa Chauth करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत (Fast) महिलाओं के लिए बहुत ही ख़ास होता है. सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए बिना खाए-पीए ये व्रत रखती हैं और रात को चांद के दर्शन करने के बाद अपना व्रत खोलती हैं, लेकिन व्रत खोलने के बाद ऐसा ऑयली व स्पाइसी खा-पी लेती हैं, जिसका असर उनकी हेल्थ पर पड़ता है. अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें, वरना व्रत का मज़ा ख़राब होते देर नहीं लगेगी. 1. सूरज निकलने से पहले अगर सरगी खाते हैं, तो ध्यान रहे वह बहुत तैलीय न हो. Breaking Your Fast 2. सुबह-सुबह बहुत मीठा न खाएं. मीठा खाने से भूख बढ़ती है. 3. दिनभर खाली पेट रहने के बाद शाम को व्रत खोलते समय फ्रूट जूस, नींबू पानी, चाय, कोल्ड ड्रिंक आदि पी सकती हैं. 4. अगर डायट कॉन्शियस हैं, तो दूध से बनी चाय या कोल्ड ड्रिंक की जगह ग्रीन टी और लेमन टी भी पी सकती हैं. Dry Fruits 5. इसके अलावा बादाब और अखरोट भी खा सकती हैं. इन्हें खाने से एनर्जी लेवल बना रहता है और भूख भी नहीं लगती. 6. त्योहार के अवसर पर अक्सर महिलाएं अधिक घी-तेल में बनी चीज़ें- पूरी, स्टफ्ड कचौरी, आलू, सब्ज़ियां आदि बनाती हैं. इसकी बजाय कम कम तेल में पका हुआ खाना बनाएं. क्योंकि दिनभर खाली पेट रहने के बाद पेट भरकर पूरी, आलू की सब्ज़ी खाने से पेट में भारीपन या सिरदर्द हो सकता है. Puri Baji 7. खाली पेट तैलीय व मसालेदार खाना खाने से एसिडिटी हो सकती है. और भी पढ़ें: करवा चौथ से जुड़ी 30 ज़रूरी बातें (30 Important Things About Karwa Chauth) 8. दिनभर व्रत रखने के बाद अधिक हाई कैलोरी फूड न खाएं. 9. डिनर में तीखा-मसालेदार व तैलीय भोजन खाने की बजाय हल्का-फुल्का खाना खाएं. Fruits 10. चाहें तो फल खाकर भी अपना व्रत खोल सकती है. 11. करवा चौथ के मेन्यू में एक स्वीट डिश ज़रूर रखें. स्वीट डिश में महिलाएं ड्रायफ्रूट्स खीर, फेनी की खीर, मीठा दलिया, गुलगुले आदि बना सकती हैं. 12. स्वीट डिश बनाते समय चाहें तो शक्कर की बजाय गुड़ भी डाल सकती हैं. 13. डायबिटीज़ से पीड़ित महिलाएं सरगी बनाते समय उसमें शक्कर की जगह शुगर फ्री भी डाल सकती हैं. 14. मिठाइयों में कम मीठेवाली ड्रायफ्रूट्स की मिठाई खा सकती हैं. और भी पढ़ें: करवा चौथ के लिए इन 7 चीज़ों की शॉपिंग ज़रूर करें (7 Thing Every Woman Must Buy On Karwa Chauth)

- पूनम नागेंद्र

Share this article