Link Copied
प्रियंका चोपड़ा की शादी टली? (Priyanka Chopra Postpones Her Marriage)
कुछ दिनों पहले यह सुनने में आया था कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) 2 दिसंबर को शादी करने वाली है. लेकिन ताज़ा ख़बरों के अनुसार, प्रियंका और निक की शादी की डेट (Wedding Date) आगे बढ़ गई है और अब वे दिसंबर की बजाय जनवरी 2019 को शादी करेंगे.
शादी का वैन्यू उमेद भवन ही है, पर डेट 2 दिसंबर की बजाय 14-15 जनवरी हो गई है. प्रियंका की मम्मी शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं और बेटी-दामाद के लिए जमकर शॉपिंग कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने शादी के आउटफिट्स के लिए डिज़ाइनर भी चुन लिया है. उनके कपड़े अबु जानी और संदीप खोसला डिज़ाइन करनेवाले हैं. कुछ दिनों पहले प्रियंका ने वेडिंग आउटफिट डिस्कस करने के लिए डिज़ाइनर से लंबी मीटिंग भी की थी. अब देखना यह है कि शादी के बाद प्रियंका बॉलीवु़ड को कितना समय देती हैं और वे कहां सेटल होने का फैसला करती हैं?
ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा को हुआ बेबी फीवर? (Priyanka Chopra Is Having Baby Fever)