Close

परफेक्ट बन के साथ वरुण का ‘रुस्तम’ प्रमोशन

रुस्तम इसी हफ़्ते रिलीज़ होने वाली है और इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर पूरा बॉलीवुड ही काफ़ी एक्साइटेड लग रहा है, तभी तो सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक हर कोई इस फिल्म को प्रमोट कर रहा है. वरुण धवन ने भी अक्षय के स्टाइल में इस फिल्म को प्रमोट किया. वरुण ने इस वीडियो में अक्षय कुमार का ढिशूम वाला लुक लिया है. बन हेयर स्टाइल में वरुण काफ़ी क्यूट लग रहे हैं. वरुण वीडियो में जिस व्यक्ति को नाचने के लिए कह रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि वरुण के मेकअप आर्टिस्ट कृष्णा हैं. आप भी देखें वरुण का ये फनी वीडियो. https://twitter.com/Varun_dvn/status/762906307699568640

Share this article