Close

सीखें लिप केयर स्टेप बाय स्टेप (Essential Lip Care Routine Step By Step)

होंठ (Lips) हमारे चेहरे का बहुत नाज़ुक हिस्सा है इसलिए होंठों को ख़ास देखभाल की ज़रूरत होती है. चेहरे की तरह ही होंठों को भी रेग्युलर देखभाल की ज़रूरत होती है. हम आपको बता रहे हैं होंठों की देखभाल (Lip Care) का स्टेप बाय स्टेप तरीक़ा. हमारे बताए स्टेप्स सीखकर आप भी जानें लिप केयर का स्टेप बाय स्टेप तरीक़ा. Lip Care कैसे करें होंठों को मॉइश्‍चराइज़? होंठों को मॉइश्‍चराइज़ करने के लिए रोज़ाना या जब भी ज़रूरत महसूस हो, कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करें. उंगली में थोड़ी-सी कोल्ड क्रीम लें और हल्के से होंठों की मालिश करें. कैसे करें होंठों की स्क्रबिंग? सर्दी के मौसम में मॉइश्‍चराइज़िंग के साथ ही होंठों की स्क्रबिंग भी ज़रूरी होती है. इसके लिए- * आधा टीस्पून पिसी हुई शक्कर में ऑलिव मिलाएं. * फिर उंगली या कॉटन बॉल से शक्कर व ऑलिव ऑयल के मिश्रण को हल्के से होंठों पर लगाएं. * धीरे-धीरे होंठों की तब तक मालिश करें, जब तक होंठों की डेड स्किन पूरी तरह निकल न जाए. * अब हल्के गुनगुने पानी से होंठों को धो लें. * आख़िर में होंठों पर लिप बाम लगा लें. * रोज़ाना रात में सोने से पहले होंठों की स्क्रबिंग करें. यक़ीन मानिए, सर्दियों में भी आपके होंठ नर्म-मुलायम बने रहेंगे. Lip Care Tips कैसे पाएं फटे होंठों से निजात? होंठोें को फटने से बचाने के लिए आप निम्न तरीके आज़मा सकती हैंः पेट्रोलियम जेली लिप पेस्ट * टूथपेस्ट की तरह टूथब्रश (सॉफ्ट बेबी ब्रश) पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और रातभर लगा रहने दें. * सुबह पेट्रोलियम जेली लगे टूथब्रश से होंठों की धीरे-धीरे मालिश करें, ताकि होंठों की पपड़ीनुमा त्वचा पूरी तरह निकल जाए. * सर्दी के मौसम में सप्ताह में दो बार ऐसा करें, रोज़ाना ऐसा करने की भूल न करें. ये हानिकारक हो सकता है. बेकिंग सोडा लिप पेस्ट * आधा टीस्पून बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. * टूथब्रश पर तैयार पेस्ट लगाएं और इससे हल्के हाथों से होंठों की मालिश करें. * थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से होंठ धो लें. * आख़िर में लिप बाम से होंठों को मॉइश्‍चराइज़ करें. हनी लिप पेस्ट * एक टीस्पून हनी में आधा टीस्पून शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलाएं. * तैयार पेस्ट को उंगली या ब्रश से होंठों पर लगाएं. * जब ये सूख जाए तो गुनगुने पानी से होंठों को धो लें. * आख़िर में होंठों पर लिप बाम लगाएं. ग्लिसरीन लिप पेस्ट * एक टीस्पून गुलाबजल में 3-4 बूंद ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिला लें. * तैयार पेस्ट को रोज़ाना दिन में 3-4 बार होंठों पर लगाएं. * लगातार ऐसा करने से फटे होंठ सॉफ्ट बन जाते हैं.
यह भी पढ़ें: डेड स्किन हटाएं 5 घरेलू फेस पैक से (5 Natural Homemade Face Packs For Instant Glow)
Lip Care कैसे उतारें लिप मेकअप? लिपस्टिक आपके होंठों को ब्यूटीफुल लुक देते हैं, परंतु होंठों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए लिपस्टिक रिमूविंग टिप्स जानना भी ज़रूरी है. * लिपस्टिक या लिप लाइनर निकालने के लिए कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करें. * कॉटन बॉल पर थोड़ी-सी कोल्ड क्रीम लगाकर होंठों पर हल्के हाथोें से मसाज करें. होंठों को रगड़ने की ग़लती न करें. * आख़िर में लिपस्टिक निकालने के बाद होंठों पर मॉइश्‍चराइज़र लगा लें. इससे आपके होंठ सॉफ्ट बन रहेंगे.
यह भी पढ़ें: 30+ महिलाओं के लिए बेस्ट स्किन केयर रूटीन (The Best Skin Care Routine For Your 30s)

Share this article