Link Copied
‘शिवाय’ का ज़बरदस्त ट्रेलर
अजय देवगन की फिल्म शिवाय का बेहद ही रोमांचक और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. 3 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर को महज़ एक दिन में तक़रीबन 17 लाख लोग देख चुके हैं. ट्रेलर में लगातार अजय की दमदार आवाज़ आपको सुनाई देगी. अजय ने टि्वटर पर इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, ''ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय.''
ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अजय ने न सिर्फ़ ऐक्टिंग की है, बल्कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी अजय ही हैं. शिवाय 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/poLjq0u4_5A