Link Copied
मॉनसून मेकअप टिप्स
मैंने तुमको ख़्वाब में देखा... दिन में देखा, रात में देखा... हर प्यारी बरसात में देखा... तुम्हारे हुस्न का खिलता गुलाब देखा... भीगता-महकता तुम्हारा शबाब देखा... हर पल अब तुम्हें ही सोचता हूं, हर घड़ी अब तुम्हें ही चाहता हूं... मैंने अब तुमको अपने साथ देखा... अपने पास देखा... हर मौसम में उतनी ही प्यारी लगती हो, पर इस बरसते मौसम में तुम्हें और भी निखरते देखा... मैंने अब तुमको और बस अब तुमको ही देखा...
- डार्क कलर्स और गहरा मेकअप करने से बचें, क्योंकि भीग जाने पर वो फैलकर पूरा फेस बिगाड़ सकता है.
- हल्का मेकअप और लाइट कलर्स ही यूज़ करें.
- वॉटर प्रूफ आई मेकअप और लिप कलर्स यूज़ करें. काजल बिल्कुल भी न लगाएं.
- अगर फाउंडेशन बहुत ही ज़रूरी हो, तो वॉटर प्रूफ फाउंडेशन उपलब्ध होते हैं, उनका ही इस्तेमाल करें.
- मेकअप से पहले 5-10 मिनट तक बर्फ का टुकड़ा फेस पर रगड़ें, इससे मेकअप ज़्यादा देर तक टिकेगा.
- आइस रब करने के बाद ऑयली स्किन पर एस्ट्रिंजेंट यूज़ करें और अगर स्किन ड्राई है, तो टोनर का इस्तेमाल करें.
- वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें.
- मेकअप बेस के लिए फाउंडेशन की बजाय फेस पाउडर बेहतर होगा.
- लाइट ब्राउन, बेज, पेस्टल या पिंक क्रीम आईशैडो के साथ थिक आईलाइनर अप्लाई करें.
- वॉटरप्रूफ मस्कारा का डबल कोट लगाएं.
- सॉफ्ट मैट लिपस्टिक्स इस मौसम के लिए बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन अगर आप चाहें, तो सॉफ्ट ब्राउन या पिंक शेड्स के साथ शीयर ग्लॉस भी यूज़ कर सकती हैं.
- ब्लश करना बहुत ज़रूरी हो, तो लाइट शेड्स सिलेक्ट करें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें.
डिफरेंट मेकअप लुक्स
यूं तो मॉनसून में नेचुरल लुक्स और कम मेकअप ही प्रीफर किए जाते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि पूरा मॉनसून आप बोरिंग लुक के साथ बिता दें. मेकअप करें और जमकर करें, बस यह ध्यान रखें कि मेकअप वॉटरफ्रूफ हो.
फॉर एवर फ्रेश (डे लुक)
- लाइट फांउडेशन, लाइट कंसीलर और ब्लश अप्लाई करें.
- सॉफ्ट लुक के लिए यही ब्लश आईशैडो के लिए भी यूज़ करें.
- ब्राउन आई पेंसिल आईलाइनर की जगह यूज़ करें.
- मस्कारा एकदम सॉफ्ट टच के साथ अप्लाई करें.
- पीच कलर का लिपकलर लगाकर हल्का-सा ग्लॉस लगाएं.
ग्लैमर (नाइट लुक)
- वाइट-गोल्ड आईशैडो यूज़ करें.
- हेवी मस्कारा लगाएं.
- गालों पर रेडिश रूज़ अप्लाई करें.
- हॉट रेड लिप कलर्स से ग्लैमरस लुक पाएं.
फंकी एंड फन (डे लुक)
- कलर्ड आईलाइनर्स यूज़ करें, जैसे- ग्रीन, ब्लू, पिंक या ऑरेंज, जो भी आपके आउटफिट से मैच कर रहा हो.
- फेस टोन न्यूड रखने के लिए फाउंडेशन यूज़ करें.
- चाहें तो लाइट शेड या ट्रांस्परेंट लिप कलर यल ग्लॉस यूज़ करें.
स्मोकिंग हॉट (नाइट लुक)
- नाक को शार्प लुक देने के लिए ब्लश को साइड में लगाएं.
- डार्क ब्राउन आईशैडो आंखों के बाहरी किनारों पर अप्लाई करें.
- हल्का-सा व्हाइट गोल्ड शिमर अपर आईलिड पर अप्लाई करें.
- लुक को इंटेन्स करने के लिए बोल्ड, डार्क ब्लैक काजल लगाएं.
- मस्कारा लगाएं.
- लाइट पिंक ब्लश करें.
- पेल, नेचुरल लिपस्टिक पर हल्का-सा ग्लॉस लुक को कंप्लीट करेगा.
ईज़ी मेकअप गाइड
- अगर मेकअप करना बहुत ज़रूरी हो, तो ही करें, वो भी वॉटरप्रूफ मेकअप.
- हेवी मेकअप न करें. हेवी मॉइश्चराइज़िंग क्रीम्स, ऑयली फाउंडेशन्स और क्रीम बेस्ड कलर मेकअप अवॉइड करें.
- मेकअप बेस के लिए मैट कॉम्पैक्ट या कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें.
फाउंडेशन: बारिश के दिनों में बेहतर होगा कि फाउंडेशन बिल्कुल भी यूज़ न करें. फेस पाउडर बेहतर ऑप्शन है.
मस्कारा और आईलाइनर्स: वॉटरप्रूफ ही यूज़ करें, काजल न लगाएं.
आईशैडो: शीयर और पेस्टल शेड्स यूज़ करें और पाउडर शैडो ही मॉनसून में बेहतर होते हैं, जिसमें ब्राउन, पिंक या बेज कलर्स बेस्ट होते हैं इस मौसम के लिए.
आईब्रो: नियमित थ्रेडिंग करवाती रहें, लेकिन आईब्रो पेंसिल इस मौसम में भूल ही जाएं, तो अच्छा होगा. बेहतर होगा कि ब्रो ब्रश पर थोड़ा-सा हेयर जेल लगाकर अप्लाई करें. ब्रोज़ शार्प और शेप में लगेंगी.
लिप्स: लॉन्ग लास्टिंग और नॉन ट्रॉन्स्फर लिप कलर्स यूज़ करें. क्रीमी, ग्लॉसी लिपस्टिक्स से दूर रहें. पाउडर मैट टोन्स या क्रीम मैट टिन्ट्स बेहतर ऑप्शन है.
- अगर ग्लॉस यूज़ करना ही है, तो क्रिस्टल क्लीयर ग्लॉस ही यूज़ करें.
- वैसे न्यू लुक के लिए नॉन ट्रान्स्फर कलरफुल लिप ग्लॉस यूज़ किए जा सकते हैं, जो आपको ग्लैमरस लुक देंगे. वैसे भी मॉनसून तो रोमांस का सीज़न होता है, तो अगर आपको इस तरह के नॉन ट्रान्स्फर लिप ग्लॉस मिलते हैं, तो ज़रूर लें.
- कुछ न्यूड शेड्स की लिपस्टिक्स भी ट्राई कर सकती हैं.
ब्लश: लाइट ब्लश अप्लाई करें. क्रीम ब्लशर वॉटर फ्रेंडली होते हैं, इसलिए भीगने पर भी आपको स़िर्फ टिशू से हल्के हाथों से थपथपाकर पोंछना होगा और आपका ब्लश वैसा ही लगेगा.