सीखें फरार्टेदार इंग्लिश बोलना: ग़ुस्से और झगड़े के दौरान बोले जाने वाले 15 वाक्य (Learn English, Speak English:15 Sentences used when you are angry or while fighting with some one)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आजकल अंग्रेज़ी बोलना (English Speaking) आवश्यकताओं में शामिल हो गया है और यह सीखना (Learning) भी बहुत आवश्यक है. किसी पद के लिए इंटरव्यू देना हो, बच्चों के स्कूल में टीचर से बात करनी हो या फिर किसी सोशल गैदरिंग या किटी पार्टी में अपनी बात रखनी हो, अंग्रेज़ी आती हो तो आधी मुश्क़िल ऐसे ही आसान हो जाती है. अगर अंग्रेज़ी आपकी सफलता के राह में रोड़े अटका रही है या आपके आत्मविश्वास को कम कर रही है तो आपकी इसी मुश्कि़ल का हल निकालने के लिए हम आपको आम बोलचाल में इस्तेमाल किए जानेवाले वाक्यों की अंग्रेज़ी बता रहे हैं, ताकि आप घर बैठे-बैठे इंग्लिश में बातचीत करना सीख सकें.
शुरुआत करते हैं गुस्से और झगड़े के दौरान बोले जानेवाले कुछ वाक्यों से, जिनका आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं.
1. मुझसे ग़ुस्सा क्यों हो?
Why are you angry with me?
व्हाय आर यू एंग्री विथ मी?
देखो, मुझे ग़ुस्सा मत दिलाओ.
Look, do not make me angry.
लुक, डू नॉट मेक मी एंग्री.
मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to you?
व्हॉट रॉन्ग हैव आय डन टु यू?
अपना आपा मत खोओ.
Do not lose your temper.
डू नॉट लूज़ यॉर टेम्पर.
उसने तुम्हारे बारे में बहुत ग़लत बोला.
He spoke badly of you.
ही स्पोक बैडली ऑफ यू.
सीधी बात करो, घुमा-फिरा कर बात मत करो.
Come to the point; stop beating around the bush.
कम टु द प्वॉइंट, स्टॉप बीटिंग अराउंड द बुश.
अब तुम मेरे दुश्मन हो गए.
Now you have become my enemy.
नाउ यू हैव बिकम माय एनिमी.