Link Copied
Birthday Special: रणबीर कपूर को मम्मी-पापा ने दी इमोशनल बधाई (Happy Birthday Ranbir Kapoor: Mom And Dad Wishes On Social Media)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना 36वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. इस ख़ास मौक़े पर उनके मम्मी और पापा यानी ऋषि कपूर और नीतू ने बेटे को काफी इमोश्नल बधाई दी है. ऋषि कपूर के लिए यह दिन और भी स्पेशल इसलिए हैं, क्योंकि उनकी पहली फिल्म 'बॉबी' भी इसी दिन रिलीज हुई थी, जिसका जिक्र ऋषि कपूर ने रणबीर को दी गई बधाई में किया है. वहीं मां नीतू ने एक पुराना फोटो पोस्ट करते हुए अपने 'राना' यानी रणबीर को बर्थडे विश किया है. नीतू द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर को और नीतू बेटी रिद्धिमा को गोद में लिए नजर आ रही हैं.
नीतू ने रणबीर को बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थ डे राना. तुम एक ऐसे बच्चे हो, जिसे पाने का सपना दुनिया के हर मां-बाप का है. प्यार करने वाले, ध्यान रखने वाले और समझदार. प्यार और आशीर्वाद..' इतना ही नहीं, नीतू ने अपने इस पोस्ट में रणबीर कपूर के सारे फैन क्लब्स को भी शुक्रिया किया है, वह भी रणबीर की तरफ से. उन्होंने लिखा, 'इस साल सारे फैन क्लब्स ने बहुत कुछ किया है, वह उन सब को धन्यवाद दे रहा है. उसने आपके द्वारा पोस्ट किए हुए सारे पोस्ट और एडिट देखे हैं.'
बुधवार रात का मुंबई में रणबीर के बर्थडे की पार्टी की गई जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे. बुधवार रात हुई इस पार्टी में इम्तियाज अली, अनुराग बासु, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे नजर आए. रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा संजय दत्त पर बनायी जा रही बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त बने नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः HBD लता मंगेश्कर, इस शादीशुदा सिंगर से था सुरों की मल्लिका का नाता (Lata Mangeshkar Birthday Special)