Link Copied
जानें किसकी दुल्हन बनेंगी साइना?… (Find Out Who Saina Is Getting Married T0!)
बधाई हो, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शादी (Wedding) के बंधन में बंध रही हैं. वे अपने साथी खिलाड़ी पी. कश्यप (P. Kashyap) के साथ 16 दिसंबर को शादी कर रही हैं. शादी सिंपल व निजी तरी़के से होगी, पर 21 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा जाएगा. दोनों के परिवारवालों ने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी है और बेहद ख़ुश भी हैं.
साइना का सफ़र...
* साइना और परुपल्ली कश्यप दोनों ही हैदराबाद के हैं.
* साल 2005 में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों की मुलाक़ात हुई.
* खेल में कश्यप साइना को हमेशा अपना पार्टनर बनाते रहे हैं.
* खेल के अलावा दोनों अक्सर कई मौक़ों पर साथ-साथ देख गए. अभी हाल ही में 8 सितंबर को कश्यप के जन्मदिन पर दोनों ने साथ बिताए लम्होंं को साइना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
* बैडमिंटन की नंबर वन प्लेयर रह चुकी साइना फ़िलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में दसवें नंबर पर हैं.
* साइना ओलिंपिक में कांस्य पदक के अलावा विश्व कप चैंपियनशिप की उपविजेता भी रही हैं और अब तक बीस से भी अधिक पदक अपने नाम कर चुकी हैं.
* पी. कश्यप ने साल 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था. कभी वे छठे नंबर के प्लेयर हुआ करते थे, पर अपनी इंजरी के चलते फ़िलहाल वर्तमान में 57 रैंकिंग पर हैं.
* 28 की शाइना और 32 साल के हुए कश्यप दोनों की जोड़ंी एक परफेक्ट कपल से कम नहीं है.
* साइना की बायोपीक पर फिल्म भी बन रही है, जिसमें श्रद्धा कपूर उनकी भूमिका निभा रही हैं.
* श्रद्धा कपूर इस रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
* बैडमिंटन की बारीक़ियां सीखने के साथ-साथ वे साइना के घर पर भी गई थीं.
* बकौल श्रद्धा साइना की मां उषा ने उन्हें पूरी-छोले, खीर, हलवा, फ्रूट मिल्क जूस आदि एक से एक व्यंजन बड़े ही प्यार से खिलाया.
* साइना के रोल के लिए श्रद्धा साइना के घर-परिवार, ट्रेनिंग सेंटर अन्य सभी छोटी-छोटी चीज़ों का गहराई से अध्ययन कर रही हैं.
* भूषण कुमार निर्मित और अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही साइना की इस फिल्म की शूटिंग के समय साइना नेहवाल के माता-पिता डॉ. हरवीर सिंह और उषा भी शामिल हुई थीं. उन्होंने श्रद्धा कपूर को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं.
* बकौल साइना के उन्होंने अमोलजी को कहा था कि जब तक श्रद्धा उनकी तरह बैडमिंटन खेलना अच्छी तरह से सीख नहीं जाती, तब तक फिल्म की शूटिंग न करें.
* श्रद्धा ने इसके लिए साइना के कोच पी. गोपीचंद, प्रवीण नायर और साइना से भी बाकायदा ट्रेनिंग ली.
यह भी पढ़े: Oh No: शादीशुदा हैं ये 10 मशहूर सेलेब्रिटीज़ (These Celebrities Are Married And We Didn’t Know)