यह भी पढ़ें: दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय (5 Home Remedies To Get Rid Of Split Ends)
6) गीले बालों को तौलिए से रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से दबाएं. साथ ही बालों को नैचुरल तरी़के से सूखने दें. 7) बालों की लंबाई मेंटेन करने के लिए हर 3 महीने में बालों को ट्रिम ज़रूर करवाएं. 8) उलझे हुए कर्ली बालों को उंगलियों से या मोटे दांत वाली कंघी से सुलझाएं. ग़लती से भी ब्रश का इस्तेमाल न करें. इससे बाल टूट सकते हैं. 9) बालों को टूटने से बचाने के लिए सोते समय सिल्क या सैटिन का स्कार्फ बांधें. 10) सोते समय टाइट चोटी न बांधे, क्योंकि खिंचने से बाल टूट सकते हैं.यह भी पढ़ें: बालों की 5 समस्याओं से छुटकारा पाएं 5 घरेलू उपाय से (5 Effective Home Remedies For 5 Common Hair Problems)
10 बेस्ट हेयर केयर टिप्स जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/OtmO4M7yRrI
Link Copied