Link Copied
Photo Gallery: देखिए तैमूर, इनाया, यश और रूही जौहर की क्यूट व नई पिक्स (See Star Kids Recent And New Pics)
स्टार किड्स (Star Kids) सोशल मीडिया के फेवरेट हैं. जैसे ही उनकी कोई पिक्चर आती है, इंटरनेट पर वायरल होते देर नहीं लगती. करीना कपूर और सैफ अली ख़ान के बेटे तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) तो इंटरनेट के स्टार हैं. मीडिया की पूरी निगाह तैमूर पर रहती है. जैसे ही तैमूर अपने घर से निकलते हैं, उन्हें कैमरे में कैद कर लिया जाता है. क्यूटनेस के मामले में तैमूर की बहन इनाया खेमू (Inaaya Khemu) भी पीछे नहीं हैं. तैमूर की तरह की इनाया का भी बहुत क्रेज है. करण जौहर के बच्चों यश जौहर (Yash Johar) व रूही जौहर (Roohi Johar) को भी ख़ूब पसंद किया जाता है. अगर आप भी इन स्टार किड्स के फैन हैं, तो देखिए उनके कुछ नए व क्यूट पिक्स.
शुरुआत करते हैं तैमूर के क्यूट पिक्चर्स के साथ
https://www.instagram.com/p/Bn43xt0nV17/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor
अब बारी आती है तैमूर की बहन इनाया नवमी खेमू की.
देखिए करण जौहर के बच्चों यश और रूही जौहर की रिसेंट तस्वीर
करण जौहर की बेटी आलिया भट्ट की गोद में. आपको बता दें कि करण जौहर आलिया को अपनी बेटी मानते हैं. उन्होंने ख़ुद यह पिक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी, जिसका कैप्शन था, My Girls....
करण के बेटे यश जौहर अपने पापा की तरह पोज़ करते हुए
ये भी पढ़ेंः नील नितिन मुकेश ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर, देखिए Pics (Neel Nitin Mukesh Shared First Pic Of His Daughter)