Close

नील नितिन मुकेश ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर, देखिए Pics (Neel Nitin Mukesh Shared First Pic Of His Daughter)

बॉलीवुड एक्‍टर नील नितिन मुकेश (Neel Nitin Mukesh) की पत्‍नी रुक्मिणी ने बेटी (Daughter) को जन्‍म द‍िया, जिसकी जानकारी उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी. यही नहीं उन्‍होंने अपनी बेटी के नाम का भी तुरंत ही खुलासा कर दिया. उन्होंने बच्ची का नाम नूरवी नील मुकेश रखा है. अब उन्होंने अपनी बेटी की पहली तस्‍वीर (Picture) अपने फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्‍नी के संग बेटी नूरवी को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्‍होंने यह नाम अपनी पत्‍नी रुक्मिणी और अपने नाम के अक्षर को मिला कर रखा है. इस नाम का अर्थ सुगंधित फूल होता है. वहीं, बहुत से लोग इसका मतलब अनमोल भी बताते हैं. देखिए नूरवी की पहली तस्वीर... इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अब हर दिन डॉटर्स डे है. Neel Nitin Mukesh Neel Nitin Mukesh With His Daughter अस्तपाल से निकलते समय ली गईं कुछ तस्वीरें Neel Nitin Mukesh With His Daughter Neel Nitin Mukesh With His Daughter Neel Nitin Mukesh Daughter's Pic Neel Nitin Mukesh
नील ने नाम बताते हुए लिखा कि रुक्मणि और मैं हमारी बेटी नूरवी के जन्म लेने का ऐलान कर के प्राउड फील कर रहे हैं. पूरा मुकेश परिवार उत्साहित है. ये भी पढ़ेंः ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की हुई सगाई, देखें Pics और Video (Isha Ambani Engagement Video)

Share this article