Close

Good News: जल्द ही बिग ब्रदर बननेवाले हैं तैमूर? (Very Soon Taimur Will Become Big Brother)

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. हम सबके प्यारे तैमूर (Timur) जल्द ही बड़े भाई (Big Brother) बन जाएंगे.  बॉलीवुड दीवा और लाखों दिलों की धड़कन करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) रॉयल कपल हैं और इस बारे में कोई शक नहीं है. करीना और सैफ ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी और दिसंबर 20, 2016 में वे पैरेंट बनें और उन्हें प्यारा-सा बेटा तैमूर अली ख़ान  हुआ.  तैमूर हम सभी के फेवरेट हैं. यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि  दिसंबर में तैमूर दो साल के हो जाएंगे. करीना और सैफ ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग शुरू कर दी है. Taimur With Family Taimur अब आपको लग रहा होगा कि हम ऐसा कैसे कह सकते हैं. असल में करीना कपूर ख़ान और उनकी बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा जल्द ही कोमल नेहता के शो स्टारी नाइट्स 2 में गेस्ट के रूप में नज़र आने वाली हैं. इस एपिसोड के प्रोमो में दोनों सहेलियों ने काफ़ी दिलचस्प बातें बताई हैं. इसी एपिसो़ड में जब कोमल ने करीना से पूछा कि आप और सैफ कब दूसरा बेबी प्लान करेंगे तो इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि दो साल बाद. जवाब देते वक़्त करीना का चेहरा गंभीर था. ऐसा नहीं लग रहा था कि वे मजाक कर रही हैं. लगता है कि दूसरे बच्चे को लेकर उन्होंने पहले से ही मन बना लिया है. Saif,Kareen and Taimur Saif,Kareen and Taimur करीना की यह बात सुनते ही अमृता उन्हें बीच में ही रोककर बोल पड़ीं,''मैंने उसे बोला है कि अगर फिर से प्रेग्नेंट होने का प्लान करती है तो मुझे बताए. मैं यह देश छोड़कर चली जाऊंगी. इसके अलावा करीना से यह भी पूछा गया कि क्या वे और सैफ तैमूर को पैंपर करना पसंद है तो इसके जवाब में करीना ने कहा कि उसे यह काम सबसे ज़्यादा पसंद है.  आप भी देखिए यह वीडियो. https://www.instagram.com/p/Bnl0F0JjNcc/?tagged=starrynights ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 12ः श्रीसंत का नया रूप देखकर दंग रह जाएंगे आप (Bigg Boss 12: Prepare To Get Bowled Over With This Amazing Transformation Of Cricketer Sreesanth)

Share this article