Close

बिग बॉस 12ः श्रीसंत का नया रूप देखकर दंग रह जाएंगे आप (Bigg Boss 12: Prepare to get bowled over with this amazing transformation of cricketer Sreesanth)

इन दिनों बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की चर्चा हर कोई कर रहा है. इस शो को शुरू होने में सिर्फ़ 5 दिन बचे हुए हैं. इसमें भागलेने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में काफ़ी कुछ सुनने को मिलता रहता  है. पहले सुनने में आ रहा था कि गुरुमीत-देबिना, मिलिंद-अंकिता जैसे कपल सेलेब्रिटीज़ शो में हिस्सा लेने वाले हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में करनवीर बोहरा, दीपिका कक्कर, पम्मी आंटी के नाम से प्रचलित एससुमीर, सृष्टि रोडे, नेहा पेंडसे, अनूप जलोटा, एस श्रीसंत (S Sreesanth), भारती और उनके पति जैसी हस्तियां शामिल हैं. बिग बॉस के साथ श्रीसंत फिर से ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. इसके पहले वे झलक दिखला जा और ख़तरों के खिलाड़ी 9 में काम कर चुके हैं. अब वे स्मॉल स्क्रीन के सबसे विवादास्पद शो में अपना जलवा बिखरेने के लिए तैयार हैं. लगता है ग्लैमर वर्ल्ड में फिट होने के लिए श्रीसंत में काफ़ी मेहनत की है, उन्होंने अपने बॉडी पर बहुत ध्यान दिया है और उनका ट्रान्सफॉर्मेशन जबर्दस्त है. कठोर वर्कआउट और डायट की मदद से श्रीसंत ने ऐसी बॉडी बनाई है, जिसका सभी ख़्वाब देखते है. दुबले-पतले श्रीसंत ने बॉडी बिल्डर जैसा लुक प्राप्त कर लिया है. श्रीसंत का ट्रान्सफॉर्मेशन लाजवाब है. उनके पिक्चर्स व वीडियो आपको जिम जाने पर मज़बूर कर देगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में वे किस तरह से पेश आते है. आप भी देखिए श्रीसंत के नए अवतार को. Sreesanth Sreesanth Sreesanth Sreesanth https://www.instagram.com/p/Bme9aP5F5M7/?taken-by=sreesanthnair36 https://www.instagram.com/p/BmBT69sn_6U/?taken-by=sreesanthnair36 ये भी पढ़ेंः युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी, दुल्हन का लहंगा डिज़ाइन करेंगी ये फेमस डिज़ाइनर (Yuvika Chaudhary And Prince Narula Wedding: This Bollywood Designer Will Design Her Bridal Lehenga)

Share this article