यंग लुक के लिए 5 आसान ब्यूटी टिप्स (5 Easy Beauty Tips To Look Young)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
यंग लुक पाना इतना मुश्किल काम भी नहीं है. हम आपको यहां पर 5 ऐसे आसान टिप्स (Simple Tips) बता रहे हैं, जिन्हें ट्राई करके आप भी यंग और फ्रेश नज़र आ सकती हैं. यंग लुक के 5 आसान टिप्स (Easy Tips for Young Look) आप भी ज़रूर ट्राई करें.
यंग लुक के 5 आसान टिप्स
हर कोई चाहता है कि वो यंग और फ्रेश नज़र आए. मेकअप से आप अपनी ये ख़्वाहिश आसानी से पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस ये 5 टिप्स अपनाने होंगे:
1) यंग लुक पाना चाहती हैं, तो हमेशा मैट बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. मैट बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स से चेहरे पर उभर आए उम्र के संकेत छुप जाते हैं, जबकि ग्लॉसी मेकअप से ये ज़्यादा हाईलाइट होते हैं.
2) यंग लुक पाने का बेस्ट तरीका है थ्री इन वन फाउंडेशन. अगर आपके पास तैयार होने का ज़्यादा समय नहीं है, तो थ्री इन वन फाउंडेशन अप्लाई करें और मिनटों में पाएं यंग और फ्रेश लुक.
3) यंग लुक के लिए आई मेकअप लाइट रखें यानी आपके लिप और आई मेकअप में दो शेड का फ़र्क़ होना चाहिए. तो यंग नज़र आने के लिए हमेशा लाइट आई मेकअप ही करें.
4) यंग लुक चाहती हैं, तो मेकअप के लिए कोरल, ऑरेंज, पिंक जैसे ब्राइट और फ्रेश कलर्स का इस्तेमाल करें. यकीन मानिए, इससे आपकी उम्र 8-10 साल कम नज़र आएगी.
5) अक्सर गलत हेयर स्टाइल के कारण भी उम्र ज़्यादा दिखती है इसलिए हेयर स्टाइल का चुनाव सोच-समझकर करें. यंग लुक के लिए स्ट्रेटनिंग करवाकर बालों को न्यू लुक दिया जा सकता है. बालों की स्ट्रेटनिंग कराकर भी आप यंग और फ्रेश लुक पा सकती हैं.