हेलो डॉक्टर, १ महीने पहले मुझे एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी हुई थी. मुझे यह पूछना है कि अब मैं कब तक कंसीव कर पाऊंगी?
- प्रिया सिंह, जयपुर
एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी के बाद आमतौर पर दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए ३-४ महीने का इंतज़ार करना चाहिए. कृपया, ध्यान रखें कि एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी के बादवाली प्रेग्नेंसी में दोबारा एक्टॉपिक होने का ख़तरा बना रहता है. इसलिए आप डॉक्टर से मिलकर उनकी गाइडेंस के साथ प्रेग्नेंसी प्लान करें. नियमित रूप से सोनोग्राफी करवाती रहें, ताकि एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी के बारे में शुरू में ही पता चल सके. यह भी पढ़ें: कंसीव न कर पाने के क्या कारण हो सकते हैं? (What Could Be Possible Reasons For Non Conception?)मैं २१ वर्षीया हूँ. पिछले कई महीनों से मेरे पीरियड्स ५-६ दिन पहले ही आ जाते हैं और बहुत तेज़ पेटदर्द भी होता है. कृपया बताएं मैं क्या करूं?
- सोनी पांडेय, इंदौर.
४-५ दिन पहले पीरियड्स आना नॉर्मल है. इससे आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए. जहाँ तक दर्द की बात है तो एक सोनोग्राफी करवा लें. इससे दर्द का कारण पता चल जाएगा. दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे एंडोमीटीरिऑसिस, ओवरी में सिस्ट, पेल्विक इंफ्लामेटरी डिसीज़ हो सकती है. आप डॉक्टर से कन्सल्टेशन के बाद पेनकिलर्स ले सकती हैं. यह भी पढ़ें: पीरियड्स देरी से आने के क्या कारण हो सकते हैं? (What Could Be The Reasons For Delayed Periods?) डॉ. राजश्री कुमार स्त्रीरोग व कैंसर विशेषज्ञ [email protected]हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारा एेप इंस्टॉल करें: Ayurvedic Home Remedies
Link Copied