Close

समधन के साथ प्रियंका की मां मधु चोपड़ा का ये डांस वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखें (Watch Nick’s Mom Denise Jonas And Madhu Chopra’s Dance Video)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने आख़िरकार 18 अगस्त को सगाई करके अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली अनाउंस कर ही दिया. बता दें कि दोनों की सगाई हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी, जिसमें दोनों के परिवार वाले और क़रीबी दोस्त शामिल हुए थे. हालांकि सगाई के बाद निक अपने परिवार के साथ यूएस लौट गए, लेकिन दोनों की सगाई काफ़ी दिनों तक लाइमलाइट में बनी रही. अब निक और प्रियंका की सगाई के क़रीब 11 दिन बाद एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जी हां, ये डांस वीडियो है प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और निक जोनस की मां डेनिस जोनस का. Denise Jonas And Madhu Chopra दरअसल, निक जोनस की मॉम डेनिस जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी समधन और होनेवाली बहू प्रियंका की मां मधु चोपड़ा के साथ जमकर ठुमके लगा रही हैं. इस वीडियो के साथ डेनिस ने लिखा है- 'मधु जी आपने मेरी डांसिंग को लेकर सब्र रखा, इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं आपको बहुत मिस करती हूं.' आप भी देखें ये दमदार डांस वीडियो... https://www.instagram.com/p/BnCzDC8lds-/?taken-by=mamadjonas बता दें कि रोका के बाद प्रियंका ने अपने परिवार व दोस्तों के लिए एक बड़ी पार्टी रखी थी और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों इस साल अक्टूबर महीने में हवाई में शादी कर सकते हैं. हालांकि इस मामले में प्रियंका की मां का कहना है कि अभी शादी की डेट और वेन्यू पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. Denise Jonas And Priyanka Chopra यह भी पढ़ें: सगाई के बाद पहली बार अपने मंगेतर निक से मिलने यूएस पहुंचीं प्रियंका, देखें पिक्स (Latest Pics Of Priyanka Chopra And Nick Jonas After Engagement)   

Share this article