Close

सगाई के बाद पहली बार अपने मंगेतर निक से मिलने यूएस पहुंचीं प्रियंका, देखें पिक्स (Latest Pics Of Priyanka Chopra And Nick Jonas After Engagement) 

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से सगाई करने के बाद निक जोनस (Nick Jonas) अपने माता-पिता के साथ वापस यूएस लौट गए थे, जबकि प्रियंका अपने काम में बिज़ी हो गई थीं. बता दें कि सगाई के बाद प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज़ पिंक की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन लगता है कि अपने मंगेतर को देखने के लिए प्रियंका काफ़ी बेकरार हो गईं तभी तो शूटिंग से ब्रेक मिलते ही वो सीधे निक का दीदार करने के लिए यूएस पहुंच गईं. सगाई के बाद पहली बार निक और प्रियंका जब मिले तो कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया. Pics Of Priyanka Chopra And Nick Jonas बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो कैलिफोर्निया के मालिबू शहर की हैं, जहां दोनों को एक-साथ देखा गया. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि सगाई से पहले हर जगह एक-दूसरे का हाथ थामें नज़र आने वाले प्रियंका और निक ने इन तस्वीरों में एक-दूजे का हाथ नहीं थामा है. इन तस्वीरों में प्रियंका आगे और निक उनके पीछे नज़र आ रहे हैं. Priyanka Chopra And Nick Jonas सगाई के बाद जब प्रियंका चोपड़ा निक से मिलीं तो वो ब्लू कलर की जीन्स और काले रंग की शर्ट में नज़र आईं. वहीं उनके मंगेतर निक जोनस ग्रे कलर के ट्राउज़र के साथ ब्लू कलर की शर्ट में नज़र आएं. दोनों एक-दूसरे के साथ काफ़ी जंच रहे थे. Priyanka Chopra And Nick Jonas बता दें कि प्रियंका और निक की सगाई 18 अगस्त को हुई थी और ख़बरों की मानें तो ये कपल इसी साल अक्टूबर महीने में शादी के बंधन में बंध सकता है, लेकिन इन दोनों की शादी से पहले अगले महीने ही निक के भाई जो जोनस शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. Priyanka Chopra And Nick Jonas यह भी पढ़ें: शादी के 10 दिन पहले दीपिका की मां करेंगी भव्य पूजा (Ranveer Singh And Deepika Padukone To Host ‘Puja’ Before Wedding)    

Share this article