Close

साबूदाना चिली-मिली – Sabudana chili mili

Sabudana chili mili

साबूदाना चिली-मिली

सामग्री: आधा कप साबूदाना, 1 टीस्पून भगर (सामा चावल), डेढ़ टीस्पून हरी मिर्च पेस्ट, आधा टीस्पून नींबू का रस, 1/4 कप मूंगफली पाउडर, 2 टीस्पून हरे धनिया का पेस्ट, सेंधा नमक स्वादानुसार, 1/4 कप पानी, तलने के लिए तेल, थोड़ी-सी चेरी. विधि: साबूदाना को आधे घंटे तक भिगोकर रखें. एक पैन में भगर, हरी मिर्च और पानी मिलाकर पकाएं. भगर के मिश्रण में मूंगफली पाउडर, नींबू का रस, धनिया का पेस्ट और साबूदाना मिलाकर बॉल्स बनाएं. गरम तेल में इन बॉल्स को सुनहरा होने तक तल लें. चेरी से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.  

साबूदाना चिली-मिली - Sabudana chili mili

Content: ½ cup tapioca, 1 tsp bhagara (usually rice), one and a half tsp green chilli paste, half teaspoon lemon juice, 1/4 cup peanut powder, paste 2 tsp of green coriander, rock salt taste, 1/4 cup water, oil for frying, a small cherry. Method: sago half an hour until the dip. Bhagara in a pan, cook the green pepper and water combined. In a mixture of bhagara peanut powder, lemon juice, coriander and create a paste by mixing tapioca balls. Take these balls in the bottom of the hot oil until golden. Serve hot Stack cherry

Share this article