Link Copied
क्यों रोए सलमान?
सलमान खान नहीं रोक पाए अपने आंसू और फूट-फूट कर रो पड़े. आंखें, चेहरा रो-रोकर लाल हो गया था. दरअसल, सलमान इमोशनल हुए रजत बड़जात्या की शोकसभा में. राजश्री मीडिया के सीईओ रजत कैंसर से लड़ रहे थे और वह कुछ दिनों से जसलोक अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार को रजत का निधन हो गया. जब सलमान शोकसभा में अपनी बहन अलवीरा के साथ पहुंचे, तो ख़ुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. इससे पहले सलमान ने रजत की मौत पर ट्वीट करके शोक जताया था. सलमान और रजत अच्छे दोस्त थे और रजत का यूं चले जाना सलमान के लिए एक बड़ा सदमा था. सलमान के अलावा और कौन-कौन पहुंचा शोकसभा में देखें वीडियो में.
https://youtu.be/sRgMJUF2lwk